Statement of IIT Madras Director: आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर वी.कामकोटि का दावा,' बुखार आनेपर गौमूत्र पीया और ठीक हो गया, बयान पर राज्य की सियासत गरमाई (Watch Video)
Credit-(X,@shafeeqkwt)

चेन्नई, तमिलनाडु: गोमूत्र के औषधीय गुणों पर देश में कई बार बहस हो चुकी है. कुछ लोग कहते हैं कि गोमूत्र स्वास्थ्यवर्धक है जबकि कुछ  इस दावे का मज़ाक उड़ाते हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि का एक वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो में वह गोमूत्र के औषधीय गुणों की तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया, 'एक बार मुझे बहुत तेज बुखार हुआ. फिर मैंने गोमूत्र पिया और ठीक हो गया. वी कामकोटि के इस दावे के बाद अब खलबली मच गई है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में कामकोटि को गोमूत्र के 'एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पाचन गुणों का समर्थन करते हुए देखा गया है.उन्होंने इस वीडियो में यह भी दावा किया है कि यह इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम जैसी बीमारियों के लिए भी उपयोगी है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @shafeeqkwt नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: तमिलनाडु में मैच हारने पर टीचर ने बुरी तरह पीटा, खिलाड़ियों के बाल खींचकर लातों से मारा, आरोपी सस्पेंड

मद्रास आईआईटी के डायरेक्टर का भाषण 

एक कार्यक्रम के भाषण में किया दावा

15 जनवरी 2025 को पोंगल के दिन वी कामकोटि ने चेन्नई के गौ संरक्षण केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाया, जब मुझे तेज बुखार हुआ तो मैंने गोमूत्र का सेवन कर लिया.कार्यक्रम के सूत्रों ने भी इन खबरों की पुष्टि की है कि कामकोटि ने ये बातें कही हैं. एक जैविक किसान होने के नाते, वह गौशाला कार्यक्रम में बोल रहे थे.

दावे से तमिलनाडु में गरमाई सियासत

वी कामकोटि के बयान के बाद तमिलनाडु में राजनीति गरमा गई है. डीएमके और कांग्रेस नेताओं ने उनके बयान की निंदा की.बीजेपी नेताओं ने कामकोटि के बयान का समर्थन किया है. डीएमके ने कामकोटि के बयान की आलोचना करते हुए इसे सच्चाई के खिलाफ और शर्मनाक बताया है. डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा, 'केंद्र सरकार की मंशा देश में शिक्षा को खराब करने की है.

तो वही कांग्रेस के नेता कार्ति पी. चिदंबरम ने कामकोटि के बयान की निंदा की और कहा कि आईआईटी मद्रास जैसे संस्थान के डायरेक्टर के लिए इस तरह की बात प्रचारित करना गलत है.डॉक्टर्स एसोसिएशन फॉर सोशल इक्वेलिटी के प्रमुख डॉ. जीआर रवीन्द्रनाथ ने कहा कि गोमूत्र के सेवन से बैक्टीरियल संक्रमण हो सकता है. यह एक वैज्ञानिक तथ्य है. उन्होंने अंधविश्वास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना की है.