महाराष्ट्र की एक आईएएस ऑफिसर निधि चौधरी (IAS Nidhi Choudhari) महात्मा गांधी को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गई हैं. 17 मई को किए गए इस ट्वीट में निधि चौधरी ने लिखा था कि हम गांधी की 150 जयंती मना रहे हैं, इससे बढ़िया क्या मौका हो सकता है कि हम अपने नोटों से उनकी तस्वीर हटा दें. दुनिया भर से उनकी मूर्तियां हटा दें. इस ट्वीट के लिए निधि चौधरी की खूब आलोचना हुई. इसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन एनसीपी ने उन्हें नौकरी से सस्पेंड करने की मांग की है.
इस विवादित ट्वीट के बाद एनसीपी उनके निलंबन की मांग कर रही हैं. निधि चौधरी के इस ट्वीट पर एनसीपी ने कड़ी आपत्ति जताई. एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद (Jitendra Awhad) ने कहा कि गांधी जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए हम तुरंत निधि चौधरी के सस्पेंशन की मांग करते हैं, उन्होंने नाथुराम गोडसे को महिमामंडित किया है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है."
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह पर प्रियांक खड़गे ने कसा तंज, बीजेपी ने किया पलटवार
NCP leader Jitendra Awhad in Mumbai: We demand immediate suspension of IAS officer Nidhi Choudhari for her derogatory tweet against Mahatma Gandhi. She gloried Nathuram Godse, this should not be tolerated. (pic of tweet by IAS Nidhi Choudhari on May17,she later deleted the tweet) pic.twitter.com/Ir2lMldQmW
— ANI (@ANI) June 1, 2019
इस ट्वीट पर विवाद होने के बाद निधि चौधरी ने इसे डिलीट कर दिया. निधि ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, "17 मई के अपने ट्वीट को मैंने डिलीट कर दिया, क्योंकि कुछ लोग इसे गलत समझ गए. अगर वो 2011 से मेरे टाइमलाइन को फॉलो किए हुए होते तो वे समझते कि मैं गांधी जी का अनादर करने की सोच भी नहीं सकती हूं, मैं उनके सामने पूरी श्रद्धा से सर नवाती हूं और अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करती रहूंगी."
इस ट्वीट के साथ निधि ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की. तस्वीरों में निधि महात्मा गांधी की मूर्ती के सामने श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रही हैं. बता दें कि निधि चौधरी 2012 बैच की आईएएस हैं. इस वक्त वह BMC में कार्यरत हैं. इससे पहले वह सहायक कलेक्टर रह चुकी हैं.