मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी मिली है. इस बीच कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने ट्वीट के जरिए शाह पर निशाना साधा है. प्रियांक ने लिखा, 'अब हमें नया गृहमंत्री मिल गया है, मैं सोचता हूं कि गृह मंत्रालय का नाम मिनिस्ट्री ऑफ प्रोवाइडिंग क्लीन चिट रख देना चाहिए.' प्रियांक के बयान पर कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पलटवार किया है.
प्रियांक के इस ट्वीट पर राज्य बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने पलटवार करते हुए कहा, 'प्रियांक खड़गे की वजह से मल्लिकार्जुन खड़गे 1 लाख से ज्यादा वोटों से हारे हैं. वह बिना किसी आधार के बकवास कर रहे हैं. मैं उनके बयान की कड़ी निंदा करता हूं.'
यह भी पढ़ें- किशन रेड्डी के बयान पर बवाल, हैदराबाद को आतंकियों का सेफ जोन बताने अमित शाह ने लगाई फटकार
Now that we have a new Home Minister, I think it is better to rename the Ministry of Home Affairs as Ministry of Providing Clean Chits.
— Priyank Kharge (@PriyankKharge) June 1, 2019
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 25 सीटों पर कब्जा करते हुए जेडीएस और कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भी इस बार बड़ी हार मिली. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी तुमकुर में हार का सामना करना पड़ा. कर्नाटक में इस बार जेडीएस और कांग्रेस को सिर्फ 1-1 सीट हासिल हुई. वहीं निर्दलीय के खाते में भी एक सीट आई.