Nagpur Assembly Video: राहुल गांधी पर FIR पर बोले आदित्य ठाकरे, कहा, 'हम और वे एफआईआर से डरते नहीं है, हमारी मांग है गृहमंत्री इस्तीफा दे
Credit-(X , @AHindinews)

नागपुर, महाराष्ट्र: पिछले दो दिनों से लोकसभा में कांग्रेस की ओर से गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जा रही है. इसको लेकर नागपुर के विधानसभा शीतसत्र में भी विरोध देखने को मिला. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने भी गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा की राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज की गई है.

आदित्य ने कहा की न तो एफआईआर से राहुल गांधी डरते है और नाही हम. उन्होंने कहा की हम गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते है. क्योंकि उन्होंने बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया है. इस दौरान आदित्य के साथ विधायक जितेंद्र आव्हाड भी मौजूद  थे. ये भी पढ़े:VIDEO: नागपुर अधिवेशन के दुसरे दिन विपक्ष सरकार पर भड़का, कहा, ‘परभणी के जेल में हुई भिमसैनिक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पिटाई के कारण हुई मौत

विधायक आदित्य ठाकरे ने की गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग 

 

क्यों हो रही है गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग

दरअसल दो दिन पहले संसद में अमित शाह ने बाबासाहेब को लेकर बयान दिया था. जिसके कारण विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. अमित शाह के खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन किए गए. इस दौरान सोशल मीडिया एक्स पर भी कई लोगों ने उनके बयान का विरोध किया.

राहुल गांधी पर बीजेपी ने दर्ज कराई एफआईआर

कांग्रेस और विपक्ष जिस समय हाथों में बाबासाहेब आंबेडकर का पोस्टर लेकर विरोध कर रही थी. उस दौरान संसद के बाहर बीजेपी के नेता भी कांग्रेस के विरोध में खड़े हो गए. इस दौरान बीजेपी नेताओं का आरोप है की राहुल गांधी ने उनके कुछ नेताओं के साथ धक्का मुक्की की. इस दौरान बीजेपी के दो नेताओं को हॉस्पिटल में एडमिट भी करवाया गया है.विपक्ष का कहना है की मुद्दे को डाइवर्ट करने के लिए बीजेपी ने ये पैंतरा अपनाया है.