मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले से एक घटना सामने आई है. जहांपर कुछ लोग एक शख्स के साथ जमकर मारपीट कर रहे है. बताया जा रहा है कि जिसको पीटा गया, वह दामाद है और जो पीट रहे है, वह ससुराल पक्ष के लोग है.जानकारी के मुताबिक़ मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के किनानगर गांव में ये घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित दामाद पर उसकी पत्नी ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. महिला ने अपने मायके पक्ष को बताया कि उसका पति आए दिन उसे मारता और गाली देता है.पत्नी की शिकायत पर ससुराल पक्ष ने दामाद को घर बुलाया.जैसे ही वह वहां पहुंचा, उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया.
इसके बाद ससुर, दो सालों और पत्नी ने मिलकर उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना जानबूझकर रिकॉर्ड भी की गई. ये भी पढ़े:VIDEO: ससुराल के लोगों ने की दामाद की जमकर पिटाई, पत्नी के परिजनों ने बरसाएं लात और घूसे, बागपत का CCTV फुटेज आया सामने
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.इसमें देखा जा सकता है कि दामाद पर एक के बाद एक वार किए जा रहे हैं और वह खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है.काफी मारपीट के बाद किसी तरह दामाद खुद को छुड़ाकर ससुराल से भाग निकला.उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि अब तक वह खुद पुलिस के पास पहुंचा या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.













QuickLY