कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर के देहात से बहनेवाली नून नदी अब नाले में तब्दील हो चुकी है. नदी का पानी गंदगी के कारण काला पड़ चूका है. गंदगी के कारण नदी में सैकड़ो मछलियां मर गई है. बताया जा रहा है की फैक्ट्री का केमिकल का पानी नदी में छोड़ा जाता है. जिसके कारण नदी काफी खराब हो चुकी है. नदी का पानी भी काफी जहरीला हो चूका है. ये कहना गलत नहीं होगा की नून नदी अब अपनी आखरी सांसे गिन रही है.
बता दें की पिछले वर्ष इस नदी को बचाने के लिए भागीरथ प्रयास शुरू किया गया था. लेकिन एक साल बाद अब नदी उसी हालत में देखी जा सकती है. बताया जा रहा है की चौबेपुर के देदूपुर गांव के पास स्थित कत्था फैक्ट्री से इसमें पानी छोड़ा जाता है.यमुना कछार इलाके में यमुना की सहायक नदी के रूप में बहने वाली सूखी नून नदी अस्तित्व के खतरे से जूझ रही है. दो दशक पहले तक नदी में मौजूद गहरे कुओं में पानी रहता था. ढोल के जल से खेती की सिचाई होती थी, जंगली पशु-पक्षी नदी के जल से ही अपनी प्यास बुझाते थे. लेकिन अब कई जगहों पर ये गंदी हो चुकी है. इस नदी का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @liveankitknp नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, कानपुर के सीसामऊ की MLA नसीम सोलंकी ने हाथ जोड़कर मेयर से लगाई गुहार, मांगी मोहलत; मेयर बोली, ‘एक सेकंड का समय नहीं दूंगी’
नून नदी में मर रही है मछलियां
#कानपुर कत्था फैक्ट्री से छोडे गये केमिकल के पानी से हजारों की तादाद में मरी मछलियां..
प्रदूषण के चलते नून नदी का पानी हुआ काला,मरी मछलियां व काले पानी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,चौबेपुर के देदूपुर गाँव के पास स्थित हैं कत्था फैक्ट्री. #kanpur #sirfsuch pic.twitter.com/nmiZQzARH3
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) December 28, 2024
कई नदियों की हालत खराब
उत्तर प्रदेश ही नहीं कई राज्यों और शहरों से बहनेवाली नदियों और उपनदियों की हालत काफी खराब है. फैक्ट्री का केमिकल वाला पानी इन नदियों के पानी में जाने की वजह से नदियों का पानी जहरीला हो चूका है.
नदियों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता ही नहीं सख्ती की भी है जरुरत
नदियों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम किए जाते है. लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से नदियां उसी हाल में दिखाई देती है. इन नदियों को बचाने के लिए कई प्रयास भी किए गए. लेकिन ये भी काम नहीं आ सके. नदियों को बचाने के लिए जागरूकता के साथ साथ सख्ती की भी अब जरुरत है.
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) December 28, 2024
कई नदियों की हालत खराब
उत्तर प्रदेश ही नहीं कई राज्यों और शहरों से बहनेवाली नदियों और उपनदियों की हालत काफी खराब है. फैक्ट्री का केमिकल वाला पानी इन नदियों के पानी में जाने की वजह से नदियों का पानी जहरीला हो चूका है.
नदियों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता ही नहीं सख्ती की भी है जरुरत
नदियों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम किए जाते है. लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से नदियां उसी हाल में दिखाई देती है. इन नदियों को बचाने के लिए कई प्रयास भी किए गए. लेकिन ये भी काम नहीं आ सके. नदियों को बचाने के लिए जागरूकता के साथ साथ सख्ती की भी अब जरुरत है.