Story of Kankatta village of Jharkhand: एक ही घाट पर नाले का पानी पीकर प्यास बुझाते हैं इंसान व जानवर

भीषण गर्मी और पानी की तलाश न जाने क्या से क्या करवा दें. प्यास के आगे कुआं, तालाब, नदी कुछ भी नजर नहीं आता. अगर कुछ नजर आता है, तो वह है पानी की बूंद, जिसकी जरूरत इंसान को भी होती है और जानवर को भी.

देश IANS|
Story of Kankatta village of Jharkhand: एक ही घाट पर नाले का पानी पीकर प्यास बुझाते हैं इंसान व जानवर
Photo Credit:- You Tube

Story of Kankatta village of Jharkhand:  भीषण गर्मी और पानी की तलाश न जाने क्या से क्या करवा दें. प्यास के आगे कुआं, तालाब, नदी कुछ भी नजर नहीं आता. अगर कुछ नजर आता है, तो वह है पानी की बूंद, जिसकी जरूरत इंसान को भी होती है और जानवर को भी. झारखंड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के अंतर्गत सराढु पंचायत के कनकट्टा गांव में इंसान और जानवर दोनों एक ही घाट से पानी पीने को मजबूर हैं. कनकट्टा गांव की आबादी करीब तीन सौ है, लेकिन आजादी के करीब 77 वर्ष गुजरने के बाद भी इस गांव में विकास की किरण नहीं पहुंची है. इस गांव के लोगों के लिए न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही बिजली जैसी अन्य बुनियादी चीजें हैं. इस गांव में तीन कुंए भी हैं, जो इस भीषण गर्मी में सूख गये हैं. ऐसे में ग्रामीणों के समक्ष पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

कुएं के सूखने के बाद ग्रामीणों ने गांव के पास के नाले में गड्ढा कर पीने की पानी का वैकल्पिक व्यवस्था की है. इस गड्ढे से गांव‌ के लोगों के अलावा पशु और पक्षी भी पानी पीते हैं. जानवरों के पानी पीने के चलते यहां का पानी दूषित हो चुका है, ऐसे में ग्रामीण उसी गड्ढे के छोर पर चुंआ खोदकर पीने के लिए पानी की व्यवस्था करते ह�>फोटो गैलरी

Close
Search

Story of Kankatta village of Jharkhand: एक ही घाट पर नाले का पानी पीकर प्यास बुझाते हैं इंसान व जानवर

भीषण गर्मी और पानी की तलाश न जाने क्या से क्या करवा दें. प्यास के आगे कुआं, तालाब, नदी कुछ भी नजर नहीं आता. अगर कुछ नजर आता है, तो वह है पानी की बूंद, जिसकी जरूरत इंसान को भी होती है और जानवर को भी.

देश IANS|
Story of Kankatta village of Jharkhand: एक ही घाट पर नाले का पानी पीकर प्यास बुझाते हैं इंसान व जानवर
Photo Credit:- You Tube

Story of Kankatta village of Jharkhand:  भीषण गर्मी और पानी की तलाश न जाने क्या से क्या करवा दें. प्यास के आगे कुआं, तालाब, नदी कुछ भी नजर नहीं आता. अगर कुछ नजर आता है, तो वह है पानी की बूंद, जिसकी जरूरत इंसान को भी होती है और जानवर को भी. झारखंड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के अंतर्गत सराढु पंचायत के कनकट्टा गांव में इंसान और जानवर दोनों एक ही घाट से पानी पीने को मजबूर हैं. कनकट्टा गांव की आबादी करीब तीन सौ है, लेकिन आजादी के करीब 77 वर्ष गुजरने के बाद भी इस गांव में विकास की किरण नहीं पहुंची है. इस गांव के लोगों के लिए न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही बिजली जैसी अन्य बुनियादी चीजें हैं. इस गांव में तीन कुंए भी हैं, जो इस भीषण गर्मी में सूख गये हैं. ऐसे में ग्रामीणों के समक्ष पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

कुएं के सूखने के बाद ग्रामीणों ने गांव के पास के नाले में गड्ढा कर पीने की पानी का वैकल्पिक व्यवस्था की है. इस गड्ढे से गांव‌ के लोगों के अलावा पशु और पक्षी भी पानी पीते हैं. जानवरों के पानी पीने के चलते यहां का पानी दूषित हो चुका है, ऐसे में ग्रामीण उसी गड्ढे के छोर पर चुंआ खोदकर पीने के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं. गांव की महिलाएं बताती हैं कि गांव में पानी सबसे मूल समस्या है. सरकार भले ही हर घर नल-जल पहुंचाने की बात करती है, लेकिन हकीकत कुछ और है. गांव का नाला सरकार के झूठे वादों वाली योजनाओं से बेहतर है, जो नेताओं की तरह झूठ पर नहीं, बल्कि हमारी प्यास बुझाकर हमें टिकाए हुए हैं. महिलाएं बताती हैं कि नाले का पानी दूषित तो है, लेकिन भीषण गर्मी में यही हमारी जान बचाती है. दूषित पानी को पीने से बच्चे और बुजुर्ग कई तरह के बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इसके बाद भी मजबूरी में दूषित पानी पीना पड़ रहा है,‌ क्योंकि यहां से दूसरे गांव की दूरी करीब दो किलोमीटर है. गांव के लोग बताते हैं कि कनकट्टा गांव एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना मगध से विस्थापित और प्रभावित है.

परियोजना क्षेत्र से गांव की दूरी महज एक किलोमीटर है. ऐसे में सीसीएल के सीएसआर मद से विस्थापित और प्रभावित गांवों में पेयजल स्वास्थ्य सड़क और शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन इस गांव का दुर्भाग्य है कि सीसीएल प्रबंधन ने भी इस गांव के लोगों की ओर अपनी रहमत वाली नजर अब तक नहीं घुमाई है. मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे लोग बताते हैं कि सीसीएल का सीएसआर मद भले ही दूसरे गांव के लिए कल्याणकारी साबित होता है,, लेकिन हमारे लिए यह बेकार है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में वोट मांगने वाले नेता भी वोट लेने के बाद हमारी ओर से अपनी नज़र फेर लेते हैं. इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों की इस पेयजल की समस्या को लेकर प्रखंड के बीडीओ और सीसीएल प्रबंधन को अवगत करवाया गया है. अब देखना होगा कि कितने जल्द बीडीओ और सीसीएल के पदाधिकारी एक्शन में आते हैं और ग्रामीणों के पेयजल की समस्या से निजात दिलाकर उन्हें खुशहाल जीवन देते हैं.

Story of Kankatta village of Jharkhand: एक ही घाट पर नाले का पानी पीकर प्यास बुझाते हैं इंसान व जानवर
Photo Credit:- You Tube

Story of Kankatta village of Jharkhand:  भीषण गर्मी और पानी की तलाश न जाने क्या से क्या करवा दें. प्यास के आगे कुआं, तालाब, नदी कुछ भी नजर नहीं आता. अगर कुछ नजर आता है, तो वह है पानी की बूंद, जिसकी जरूरत इंसान को भी होती है और जानवर को भी. झारखंड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के अंतर्गत सराढु पंचायत के कनकट्टा गांव में इंसान और जानवर दोनों एक ही घाट से पानी पीने को मजबूर हैं. कनकट्टा गांव की आबादी करीब तीन सौ है, लेकिन आजादी के करीब 77 वर्ष गुजरने के बाद भी इस गांव में विकास की किरण नहीं पहुंची है. इस गांव के लोगों के लिए न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही बिजली जैसी अन्य बुनियादी चीजें हैं. इस गांव में तीन कुंए भी हैं, जो इस भीषण गर्मी में सूख गये हैं. ऐसे में ग्रामीणों के समक्ष पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

कुएं के सूखने के बाद ग्रामीणों ने गांव के पास के नाले में गड्ढा कर पीने की पानी का वैकल्पिक व्यवस्था की है. इस गड्ढे से गांव‌ के लोगों के अलावा पशु और पक्षी भी पानी पीते हैं. जानवरों के पानी पीने के चलते यहां का पानी दूषित हो चुका है, ऐसे में ग्रामीण उसी गड्ढे के छोर पर चुंआ खोदकर पीने के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं. गांव की महिलाएं बताती हैं कि गांव में पानी सबसे मूल समस्या है. सरकार भले ही हर घर नल-जल पहुंचाने की बात करती है, लेकिन हकीकत कुछ और है. गांव का नाला सरकार के झूठे वादों वाली योजनाओं से बेहतर है, जो नेताओं की तरह झूठ पर नहीं, बल्कि हमारी प्यास बुझाकर हमें टिकाए हुए हैं. महिलाएं बताती हैं कि नाले का पानी दूषित तो है, लेकिन भीषण गर्मी में यही हमारी जान बचाती है. दूषित पानी को पीने से बच्चे और बुजुर्ग कई तरह के बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इसके बाद भी मजबूरी में दूषित पानी पीना पड़ रहा है,‌ क्योंकि यहां से दूसरे गांव की दूरी करीब दो किलोमीटर है. गांव के लोग बताते हैं कि कनकट्टा गांव एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना मगध से विस्थापित और प्रभावित है.

परियोजना क्षेत्र से गांव की दूरी महज एक किलोमीटर है. ऐसे में सीसीएल के सीएसआर मद से विस्थापित और प्रभावित गांवों में पेयजल स्वास्थ्य सड़क और शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन इस गांव का दुर्भाग्य है कि सीसीएल प्रबंधन ने भी इस गांव के लोगों की ओर अपनी रहमत वाली नजर अब तक नहीं घुमाई है. मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे लोग बताते हैं कि सीसीएल का सीएसआर मद भले ही दूसरे गांव के लिए कल्याणकारी साबित होता है,, लेकिन हमारे लिए यह बेकार है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में वोट मांगने वाले नेता भी वोट लेने के बाद हमारी ओर से अपनी नज़र फेर लेते हैं. इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों की इस पेयजल की समस्या को लेकर प्रखंड के बीडीओ और सीसीएल प्रबंधन को अवगत करवाया गया है. अब देखना होगा कि कितने जल्द बीडीओ और सीसीएल के पदाधिकारी एक्शन में आते हैं और ग्रामीणों के पेयजल की समस्या से निजात दिलाकर उन्हें खुशहाल जीवन देते हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change