महाराष्ट्र में बारिश के बीच Good News, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली 7 जलाशयों का जल स्तर बढ़ा, जानें बीते 24 घंटे में झीलों में कितना फीसदी जमा हुआ पानी
(Photo Credits WC)

Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में सक्रिय मानसून ने मुंबईवासियों को बड़ी राहत दी है. मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सात प्रमुख झीलों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जो नागरिकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. बीएमसी (BMC) द्वारा जारी 2 जुलाई सुबह 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, इन झीलों का कुल जलस्तर 43.46% तक पहुंच गया है.

1 जुलाई को यह जलस्तर  41.17% था

बीएमसी ने बताया कि 1 जुलाई को यह जलस्तर 41% था, जबकि पिछले 24 घंटों में इसमें 2% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह संकेत करता है कि अगर इसी तरह बारिश जारी रही, तो मुंबई को पानी की कटौती जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इन झीलों से मुंबई को सप्लाई होती है पानी

मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सात प्रमुख झीलों में तानसा, मोदक सागर, मध्य वैतरणा, ऊपरी वैतरणा, भाटसा, विहार और तुलसी इन प्रमुख झीलों से मुंबई को पानी सप्लाई किया जाता है. जिन झीलों से पाइप के रास्ते मुंबई को पानी सप्लाई किया जाता हैं

पिछले साल की तुलना में बेहतर हालात

पिछले साल मानसून की शुरुआत में काफी कम बारिश दर्ज की गई थी, जिसके कारण झीलों का जलस्तर बेहद नीचे चला गया था. उस समय मुंबई को 10% से अधिक पानी की कटौती करनी पड़ी थी, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस साल बारिश के अच्छे संकेत मिल रहे हैं.

इस साल अच्छे मानसून के संकेत

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस साल मुंबई और महाराष्ट्र में सामान्य से बेहतर बारिश होने की संभावना है. इसका लाभ सिर्फ शहरी जलापूर्ति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि किसानों को भी बुआई के मौसम में राहत मिलेगी