Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 26 जुलाई का पूर्वानुमान
Photo Credit- ANI

Weather Forecast Tomorrow: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई, जिससे दिल्लीवासियों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई है. यहां जुलाई के बाकी दिनों में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मुंबई में भी जुलाई सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना होने जा रहा है. इससे मुंबईकरों की परेशानी बढ़ गई है. इस साल बारिश का रिकॉर्ड पिछले साल के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहा है, जो अब तक का सबसे ज़्यादा 1768 मिमी था.  इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 26 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जुलाई को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, सौराष्ट्र , कच्छ और ओडिशा के अत्याधिक क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, उसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी.

ये भी पढें: Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में राहत की बरसात, गिरा तापमान, हफ्ते भर मौसम रहेगा खुशगवार

कैसा रहेगा कल का मौसम? 

यहां जानें 26 जुलाई का पूर्वानुमान

इसी तरह मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 26 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, सौराष्ट्र और कच्छ, राजस्थान, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी भागों, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है.