
नाशिक, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के नाशिक जिले के इंदिरा नगर इलाके से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक पिता अपने 11 महीने के बच्चे का दुलार कर रहा था और उसे ऊपर की और उछाल रहा था. इसी दौरान ऐसी अनहोनी हुई, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. बच्चा इस दौरान पिता के हाथों से फिसला और सीधा जमीन पर सिर के बल गिरा. इसके बाद बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन बच्चे के सिर पर गंभीर चोटें आई थी.
इसके बाद इस मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम फ़ैल गया है. ये भी पढ़े:Maharashtra: कल्याण में बड़ा हादसा, बिल्डिंग की स्लैब गिरने से दो साल की बच्ची समेत 6 की मौत
क्या है पूरी घटना?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 21 मई की रात हुई जब पिता काम से घर लौटे और अपने बेटे ओम वासुदेव होले को गोद में लेकर प्यार से खेलने लगे. इस दौरान उन्होंने बच्चे को ऊपर उछालने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ने में चूक हो गई और बच्चा सीधे सिर के बल नीचे गिर पड़ा. परिवार उसे तत्काल एक प्राइवेट हॉस्पिटल और बाद में मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई थी. इस मासूम ने मंगलवार को अंतिम सांस ली.
परिवार में फैला मातम
इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. इंदिरानगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के साथ खेलते समय पूरी सावधानी बरतें, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके.