Bihar Shocker: बिहार के गया जिले के गुरपा गांव में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक ग्रामीण डॉक्टर जितेंद्र यादव को रेप पीड़िता की मां का इलाज करने के लिए उनके घर जाने की वजह से निशाना बनाया गया. बताया जाता है कि 2021 में हुए गैंगरेप के मामले में आरोपी पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे. इसी बीच, मंगलवार को जब डॉक्टर जितेंद्र यादव पीड़िता की मां के इलाज के लिए पहुंचे, तो 8-10 दबंगों ने उन्हें पकड़ लिया, घर से घसीटकर बाहर निकाला और पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह लहूलुहान और गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामले में केस दर्ज
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने डरते हुए बनाया था, लेकिन दबंगों के डर से कोई भी डॉक्टर को बचाने आगे नहीं आया. पुलिस ने सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम भेजी, जिसने डॉक्टर को अस्पताल पहुंचाया. गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू हो गई है. यह भी पढ़े: Bihar Shocker: इंसानियत शर्मसार, मुजफ्फरपुर में नाबालिग से 6 लोगों ने 28 दिनों तक किया गैंगरेप, FIR दर्ज
गया में डॉक्टर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर उठाये सवाल
इस घटना ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी नेताओं ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला, इसे "तालिबानी शासन" और "जंगलराज" करार देते हुए पुलिस-प्रशासन की नाकामी का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि 20 वर्षों की भ्रष्ट एनडीए सरकार में पुलिस और प्रशासन अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, सजा एवं न्याय दिलाने में बिल्कुल असमर्थ है, इसलिए लोग कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं. बिहार में अराजक स्थिति है. मुख्यमंत्री अचेत हैं, सरकार नशे में है. अधिकारी और मंत्री खजाना लूटने में मस्त-व्यस्त तथा शासन अस्त-पस्त है.













QuickLY