How To Exchange Rs 2000 Notes? आरबीआई 2 हजार के नोट लेगी वापस, जानें एक बार में कितना पैसा जमा कर सकते हैं और क्या है अंतिम तारीख, कैसे बदलें
(Photo Credit : PTI)

How To Exchange Rs 2000 Notes: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट को बंद करते हुए वापस लेने का फैसला लिया है. जिस फैसले के तहत इस नोट को बंद करने के बाद आगे छापी नहीं जाएगी.  नोट को वापस लेने के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने देशभर के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए. 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है. यह भी पढ़े: RBI to withdraw Rs 2,000 Currency Notes: आरबीआई का बड़ा फैसला, 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत 2 हजार के नोट वापस लेगी

आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 24(1) के तहत नवंबर 2016 में ₹2000 का बैंकनोट को लाया गया था. इसे मुख्य रूप से सभी ₹500 और ₹1000 बैंक नोटों को वापस लेने के बाद अर्थव्यवस्था की मुद्रा की आवश्यकता को तेजी से पूरा करने के लिए लाया गया था. एक बार जब अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए तो उसके बाद ₹2000 के बैंक नोटों को लाने का उद्देश्य पूरा हो गया. इसलिए, 2018-19 में ₹2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी.

2 हजार के नोट कैसे बदलें:

  • आरबीआई के इस फैसले के बाद  ₹2000 के नोट्स 23 मई 2023 से 30सितंबर तक  बैंक में जाकर इस नोट को बदल सकते हैं.
  • एक दिन में सिर्फ 20 हजार बदला जा सकेगा.
  •  2 हजार के नोट लोग 30 सितंबर के बाद लेन देन नहीं कर पाएंगे.
  • फिलहाल 30 सितंबर तक नोट यूज में रहेगा

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बदलने जा रही है. यानी यह नोट अब नहीं छपेगी. यानी देशभर में 30 सितंबर के बाद 2 हजार के गुलाबी नोट लोगों को देखने को नहीं मिलेगा.