
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क एक्सीडेंट हुआ है. जहांपर स्कॉर्पियो का टायर फटने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और कार 8 बार सड़क पर पलटी हुई. इस हादसे में 4 बच्चों समेत 7 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. कार का जैसे ही टायर फटा, कार डिवाइडर से टकराते हुए पलटी हो गई. इस घटना के बाद घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.
इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @ag_Journalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. घटना कासिमाबाद पुलिस स्टेशन की हद में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है.ये भी पढ़े:UP: गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट
गाजीपुर: टायर फटने से स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई
स्कॉर्पियो गेंद की तरह हवा में उछली
हादसा सीसीटीवी में हुआ कैद
स्कॉर्पियो मे सवार चार बच्चों सहित सात लोग हुए घायल
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 310 किमी पर हादसा
सभी दिल्ली से बिहार के बेगूसराय जा रहे थे#CCTV #RoadAccident pic.twitter.com/k1jyIIuQsm
— Indian Observer (@ag_Journalist) February 8, 2025
कार में बैठे लोग दिल्ली से बेगुसराय जा रहे थे
बताया जा रहा है की कार में बैठे सभी लोग दिल्ली से बेगुसराय जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार का सामने का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और इसके बाद कार 8 बार पलटी हुई.
एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने
इस गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. इस एक्सीडेंट के बाद काफी देर तक एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया था. पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाकर रास्ता खुलवाया.