UP: गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत
Representational Image | PTI

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह हादसा नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसमी कला के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.

महाकुंभ भगदड़ में नहीं हुई दारोगा अंजनी राय की मौत, जानें फिर कैसे गई एसआई की जान.

हादसे के बाद का भयावह मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद का दृश्य बेहद दर्दनाक था. सड़क पर खून ही खून बिखरा हुआ था. घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है.

महाकुंभ भगदड़ में 30 की मौत

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत और 60 से अधिक घायल हो गए थे.

डीआईजी महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने घटना का कारण बताते हुए कहा, "अखाड़ा क्षेत्र में बैरिकेड्स लगे हुए हैं. इनमें से कुछ बैरिकेड्स टूट गए. कई श्रद्धालु जो ब्रह्म मुहूर्त का इंतज़ार करते हुए घाट पर ही लेटे हुए थे तभी कई दूसरे श्रद्धालु वहां पहुंच गए. वो देख नहीं पाए कि नीचे कौन लेटे हैं, और इस तरह ये दुर्घटना हो गई." योगी सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.