Sabarkantha Accident Video: गुजरात के साबरकांठा में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें ट्रेलर के पीछे तेज रफ़्तार कार के टकराने की वजह से 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है. बताया जा रहा है की सभी मृतक श्यामला जी मंदिर दर्शन करके अहमदाबाद जा रहे थे.
सभी अहमदाबाद के रहनेवाले थे. हादसा हिम्मतनगर के पास हुआ है. एक्सीडेंट के बाद कार में शव फंस गए थे, जिसके कारण कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया. कार में कुल 8 लोगों सवार थे. जिसमें से एक ही बच पाया है और उसकी हालत काफी गंभीर है. ये भी पढ़े:Video: नदी के तेज बहाव में बह गई कार, दंपत्ति ने छत पर बैठकर किया मौत का सामना, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने किया रेस्क्यू, गुजरात के साबरकांठा की घटना
साबरकांठा में भीषण एक्सीडेंट
तेज रफ्तार मोत की सवारी
साबरकांठा मे कार एक्सिडन्ट मे 7 लोगो की मोत
हादसा ईताना भयावह था की कार काटकर लाशे नीकाली गई #gujarat #Accident #Ahmedabad pic.twitter.com/0t6ZEcqWUM
— Kamit Solanki (@KamitSolanki) September 25, 2024
बताया जा रहा है की सुबह 6 बजे के करीब ये हादसा हुआ. कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की कार काफी तेज थी. एक्सीडेंट के बाद शवों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड को कटर का उपयोग करना पड़ा. इस घटना के बाद मृतकों के घरों में मातम पसर गया है.इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा किया.