Video: नदी के तेज बहाव में बह गई कार, दंपत्ति ने छत पर बैठकर किया मौत का सामना, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने किया रेस्क्यू, गुजरात के साबरकांठा की घटना
Credit - (Twitter -X)

Video: गुजरात के साबरकांठा में नदी में एक दंपत्ति की कार बह गई. जिसके बाद एक जगह जाकर कार फंस गई. कड़ी मशक्कत के बाद दंपत्ति को नदी से रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है एक महिला और पुरुष नदी के बीच में कार के ऊपर बैठे हुए है और नदी उफान पर है.

कई देर दोनों अपनी जान मुट्ठी में लेकर बैठे रहे. नदी का पानी लगातार बढ़ने लगा था और नदी की दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग और बचाव दल मौजूद थे. आखिरकार फायर ब्रिगेड और पुलिस की मदद से दोनों को रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है की कार की छत पर बैठकर ये लोग लोगों को फ़ोन भी लगा रहे थे. ये भी पढ़े :Gujarat Flood: बाढ़ में फंसे कुत्ते को लोगों ने किया रेस्क्यू, पशु प्रेमी जानवर को कंधों पर उठाकर ले जाते दिखे- Video

दंपत्ति को उफनती नदी से किया गया रेस्क्यू 

इस मानसून देखने में आया है की कई लोग नदी और नाले में बह गए, कुछ लोगों को रेस्क्यू किया गया तो कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस घटना में फायर ब्रिगेड और पुलिस ने हिम्मत का काम करते हुए दोनों की जान बचाई. जिसके कारण सभी लोग इनकी तारीफे कर रहे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @AbhijeetM1999 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.