शिमला: हिमाचल प्रदेश में कुदरत की तबाही का दौर जारी है. बारिश, भूस्खलन, बादल फटने जैसी घटनाओं में इस मानसूनी सीजन में 350 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. शिमला, कुल्लू, मनाली, मंडी, सोलन, सिरमौर सहित कई जिलों में तबाही का मंजर डरा रहा है. भारी बारिश से शिमला में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कहीं लैंडस्लाइड तो कहीं पेड़ गिरने से सड़कें बंद है. कई जगहों पर लोगों को पैदल ही आवाजाही करनी पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद घरों में दरारें आ गई हैं. यहां लोग डर के साए में दिन-रात बिता रहे हैं. हिमाचल में भारी बारिश होने का अनुमान, शिमला और मंडी में दो दिन के लिए स्कूल बंद.
न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में खेतों की ज़मीन और घरों की दीवारों और फर्श पर दरारें देखी जा सकती हैं. हिमाचल प्रदेश के शिमला में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और पेड़ गिरने से कई सड़कें बंद हो गईं. पर्यावरण विभाग के प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी सुरेश सी अत्री का कहना है कि 11 हजार से ज्यादा घरों में दरारें आ गई हैं.
सोलन का वीडियो:
VIDEO | Cracks develop in several houses in Himachal Pradesh's Solan in the wake of heavy rainfall. pic.twitter.com/s9xbAy5ceb
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2023
डर के साए में लोग:
The situation in Himachal Pradesh has taken a dire turn as relentless rains persist! Latest heart-wrenching scene: Mata Hanogi Temple in the grip of a landslide in Pandoh. Stay safe, Himachal. #HimachalRains #HimachalPradesh pic.twitter.com/Ke4K9W84n6
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) August 23, 2023
Devastating scenes from Pandoh! A heart-wrenching video captures the sheer force of nature as a landslide engulfs a school and a house. #HimachalDisaster #HimachalPradesh pic.twitter.com/FjYDlo8cqE
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) August 23, 2023
शिमला, सोलन, मंडी सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह लैंडस्लाइड से घर, दुकानों, गाड़ियों व सड़कों को नुकसान हो रहा है. लोगों के सामने उनके जीवन भर की कमाई से बने आशियाने तिनके की तरह ढह रहे हैं.
शिमला में तबाही:
VIDEO | Heavy rains triggered a landslide in Shimla. Rescue and relief operations underway. More details are awaited. pic.twitter.com/2oDqrp6ymZ
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2023
Situation in Mall Road Shimla toady
Please pray for Himachal 🙏 pic.twitter.com/FaYGpVtzhi
— Go Himachal (@GoHimachal_) August 23, 2023
See how vulnerable these hills are. These houses in Shimla just collapsed today like cards. Prayers 🙏🏼 pic.twitter.com/jkR035IEo4
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) August 15, 2023
अलर्ट पर प्रशासन
सोलन में मूसलाधार बारिश से जिला के नालागढ़ उपमंडल के नाल गाँव में जमीन धंस गयी है. 21 घरों को खतरा बन गया है. प्रशासन ने घरों को खाली करवा कर 21 परिवारों के करीब 100 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया. प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने का आग्रह किया है.
नायब तहसीलदार पंजहेड़ा जय राम शर्मा ने बताया कि नालागढ़-स्वारघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित नाल गांव पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद डूब रहा था. अधिक नुकसान की आशंका के चलते आज पूरा गांव खाली करा लिया गया है.
वहीं बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के छपाराहन गांव को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा. यहां पीढ़ियों से खड़ी जमीन और घरों में दरारें आ गईं. ये दरारें दीवारों और फर्शों पर तबाही के निशान छोड़ गई है.
राज्य में अब तक 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान
“बारिश से हुए नुकसान के कारण राज्य को अब तक 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बारिश से जुड़ी इन घटनाओं में 350 से अधिक लोगों की जान चली गई, 38 लोग लापता हैं और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.'' राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 12,000 से अधिक घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश के साथ फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है.