Mumbai Goa Highway: मुंबई गोवा हाईवे पर हेवी व्हीकल को 5 और 6 जून को नहीं मिलेगी एंट्री, रायगढ़ में शिवराज्याभिषेक समारोह के लिए लिया गया फैसला
Credit-(Wikimedia commons)

Mumbai Goa Highway:  रायगढ़ किले पर 5 और 6 जून को आयोजित होने वाले शिवराज्याभिषेक समारोह के मद्देनज़र प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. समारोह में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचने वाले हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की आशंका को देखते हुए रायगढ़ जिलाधिकारी किसन जावळे ने मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी और जंबो वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. बता दें की इस कार्यक्रम में पूरे राज्य से शिवप्रेमी पहुंचते है और यहांपर इनकी संख्या हजारों की तादाद मे होती है.

यहांपर हजारों की तादाद में छोटे बड़े वाहन भी आते है. जिसके कारण इन लोगों को किसी भी तरह की तकलीफ न हो, इसलिए ये निर्णय लिया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Traffic Update: मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण ट्रैफिक जाम, टेम्पो पलटने से बढ़ी मुश्किल; ऑफिस जाने वालों को हुई देरी (Watch Video)

5 और 6 जून को रहेगी पाबंदी

यह वाहन प्रतिबंध 5 जून की शाम 4 बजे से लेकर 6 जून की रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान वाकणफाटा, नागोठणे से लेकर कशेडी तक के हिस्से में और माणगांव-निजामपुर होते हुए पाचाड से रायगढ़ किले तक, ढालघरफाटा तथा महाड-नातेखिंड मार्ग से किले तक के सभी रूटों पर भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.

यातायात समस्या न हो इसलिए लिया निर्णय

प्रशासन का उद्देश्य है कि समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा या जाम की समस्या का सामना न करना पड़े और शिवराज्याभिषेक का आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो. इस फैसले के चलते ट्रक, कंटेनर और अन्य बड़े वाहनों के चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.