Mumbai Traffic Update: मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण ट्रैफिक जाम, टेम्पो पलटने से बढ़ी मुश्किल; ऑफिस जाने वालों को हुई देरी (Watch Video)
Photo- @kroshan4mobile/X

Mumbai Traffic Update: मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर आज सुबह जबरदस्त ट्रैफिक जाम देखने को मिला. वजह बनी अंधेरी ब्रिज (सहार फ्लाईओवर) पर हुआ एक हादसा. रविवार, 28 अप्रैल की सुबह ऑफिस टाइम पर हुए इस हादसे के कारण साउथ मुंबई की ओर जाने वाले हजारों वाहन घंटों फंसे रहे. जानकारी के मुताबिक, अंधेरी ब्रिज के पास एक टेम्पो पलट गया, जिससे पूरा हाईवे जाम हो गया. गाड़ियां रेंगती रहीं और लोगों को अपने ऑफिस या गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग गए. कई लोगों ने तो आधे दिन का वर्क-डे भी मिस कर दिया.

इसी के साथ एक और हादसा गुंदवली फ्लाईओवर (Western Express Highway) पर हुआ, जिससे हालात और बिगड़ गए.

ये भी पढें: Mumbai Traffic Police Advisory: महाराष्ट्र दिवस को लेकर मुंबई के शिवाजी पार्क में परेड, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, चेक रूट्स

वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी जाम

टेम्पो पलटने की दुर्घटना बना कारण

यातायात को सुचारू बनाने के प्रयास जारी

लोगों ने जाहिर किया गुस्सा

हालांकि इस दूसरे हादसे की पूरी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. एक वायरल वीडियो में कई चारपहिया गाड़ियाँ आपस में टकराई हुई नजर आ रही हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा, "अंधेरी ब्रिज (सहार) साउथबाउंड पर टेम्पो पलटने के कारण ट्रैफिक मूवमेंट स्लो है."

लोगों ने भी सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इज़हार किया. कई लोगों ने रेड लाइन से भरे मैप्स शेयर किए, जिसमें वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भयंकर ट्रैफिक दिख रहा था.

जाम से कब मिलेगी राहत?

एक यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "नेशनल पार्क से अंधेरी पहुँचने में डेढ़ घंटे से ज्यादा लग रहा है, हाईवे पर भारी ट्रैफिक है और कारण भी साफ नहीं है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "प्लीज गोरगांव से विले पार्ले के बीच ट्रैफिक चेक करें और कुछ राहत दिलाएं, पूरा जाम लगा है चर्चगेट की ओर जाने वाले वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर."

मीरारोड के एक निवासी ने बताया कि वे सुबह 9:30 बजे घर से निकले थे और तीन घंटे बाद भी अंधेरी नहीं पहुंच पाए थे. उन्होंने पोस्ट किया, "मीरारोड से 9:30 बजे निकला था, अब 3 घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन अंधेरी नहीं पहुँचा! वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पूरा पागलपन मचा हुआ है. ट्रैफिक संभालने के लिए क्या एक लेन को उल्टी दिशा से नहीं खोला जा सकता?"