Kal Ka Mausam, 22 June 2025: एमपी और गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली के लिए भी अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा कल का मौसम?
Photo- X/@Indiametdept

कल का मौसम, 22 जून 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 22 जून 2025 के लिए भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खास तौर पर गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं. आईएमडी के मुताबिक, गुजरात क्षेत्र में 21 जून को ही भारी बारिश शुरू हो चुकी है, जो 22 जून को भी जारी रहेगी. वहीं मध्यप्रदेश में 23 जून को कुछ इलाकों में 20 सेमी से ज्यादा बारिश हो सकती है. इस बीच 22 जून को भी एमपी के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन जैसे शहरों में तेज़ बारिश हो सकती है.

ये भी पढें: Monsoon Health Tips: आ गया बारिश का मौसम! मानसून में इन 5 बीमारियों से बचकर रहें, ये घरेलू उपाय आएंगे काम

22 जून 2025 मौसम का पूर्वानुमान

राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में भी 22 और 23 जून को अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.

पूर्वोत्तर में अगले 7 दिन भी रहेगा बारिश का जोर

असम, मेघालय, नागालैंड, मिज़ोरम, त्रिपुरा जैसे राज्यों में बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी और कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. इससे भूस्खलन और बाढ़ की आशंका भी बनी हुई है.

दक्षिण भारत में केरल-कर्नाटक में पानी-पानी

केरल और तटीय कर्नाटक में 22 जून से 27 जून तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में गर्मी और उमस के साथ हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है.

सावधान रहें, सतर्क रहें

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें, नदियों के किनारे सावधानी बरतें और बिजली गिरने से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहें. किसानों को भी जल निकासी और फसल बचाव के उचित प्रबंध करने की सलाह दी गई है.