Rainfall: UP, दिल्ली-राजस्थान समेत कई राज्य बारिश से हलकान, जलभराव के चलते सड़क पर 'रेंगते' नजर आए वाहन
बारिश (Photo Credits: PTI)

Heavy Rainfall: अक्टूबर में मॉनसून की विदाई के बाद भी कई राज्यों में बारिश जारी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में शनिवार को बारिश हुई, जो रविवार को भी जारी है. दिल्ली करीब 12 घंटे तक बारिश होने से कई इलाकों में जाम लग गया. यहीं हाल और भी कई राज्यों में देखा गया. चमोली: श्री हेमकुंड साहिब में हो रही जमकर बर्फबारी VIDEO में देखिए खूबसूरत नजारा

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत 17 राज्यों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, आने वाले 2-3 दिनों में भारी बारिश का अनुमान है. हरियाणा , यूपी, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 11 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.

राजस्थान के धौलपुर और करोली जिले में लगातार बारिश हो रही है. पार्वती बांध के 10 गेट खोले गए हैं. 15 हजार से अधिक क्यूसेक पानी रिलीज किया गया है. प्रशासन अलर्ट है. ग्राम पंचायत सचिव और सरपंचों को नदी के निचले इलाकों में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और अल्मोड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गढ़वाल और कुमाऊं रीजन के कई हिस्सों में भी बारिश की संभावना है.

गोरखपुर व आसपास के जनपदों में चार दिन से भारी बारिश हो रही है. इससे वहां की नदियों को जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है.

जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मॉनसून के बाद भी बारिश हो रही है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तटीय आंध्र प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तेलंगाना, विदर्भ, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है. दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण क्षेत्र के लिए अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.