नई दिल्ली, 21 फरवरी : भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह अपनी यात्रा के दौरान लगातार देश का अपमान कर रहे हैं. यूपी के युवाओं के नशे में होने की बात कर रहे हैं. राम मंदिर के मुद्दे पर भी उन्होंने गलत टिप्पणी की है, जिसका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पुरजोर रूप से विरोध करती है और इसकी निंदा भी करती है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा की राहुल गांधी इस देश को क्या समझते हैं, अपने अहंकार के सामने देश के लोगों को कुछ नहीं समझते हैं. क्या राहुल को एक फ्री पास मिला हुआ है, देश को शर्मसार करने का. राहुल गांधी ने टिप्पणी की है कि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो क्या हुआ है. वहां कोई गरीब था क्या, सब बड़े और पूंजीपति बैठे थे. यह भी पढ़ें : PM Modi on India-Greece Relation: भारत-ग्रीस संबंधों पर बोले पीएम मोदी, वैश्विक शांति और स्थिरता में योगदान के लिए दोनों देश पूरी तरह तैयार- VIDEO
रविशंकर प्रसाद ने बोला कि प्रधानमंत्री ने उन सभी मजदूरों का सम्मान किया, जिन्होंने मंदिर बनाया. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कृपा करके प्रभु राम पर आप इस तरीके से टिप्पणी करना बंद करें.
भाजपा नेता ने कहा कि जहां पर हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है, हजारों करोड़ों का निवेश हो रहा है, वहां यह कह रहे हैं कि पूरा यूपी का युवा नशे में डूबा हुआ है.