PM Modi on India-Greece Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रीस प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस के बीच दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. इसके बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल मेरी ग्रीस यात्रा के बाद उनकी यह भारत यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत होती रणनीतिक साझेदारी का संकेत है. 16 साल के बाद ग्रीस के प्रधानमंत्री का भारत आना अपने आप में एक ऐतिहासिक उत्सव है.
हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने के लक्ष्य के लिए तेजी से अग्रसर हैं. हमने अपने सहयोग को नई ऊर्जा और दिशा देने के लिए कई नए अवसरों की पहचान की है.
यह भी पढ़ें: Greece PM Visit India: भारत आए ग्रीस के पीएम मित्सोटाकिस, मोदी से की द्विपक्षीय बातचीत- VIDEO
देखें वीडियो:
#WATCH दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज की बैठक में हमने कई क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। हम सहमत हैं कि सभी विवादों और तनावों का समाधान वार्ता और कूटनीति से ही किया जाना चाहिए। हम इंडो-पैसिफिक में ग्रीस की भागीदारी और सकारात्मक भूमिका का स्वागत करते हैं...… pic.twitter.com/6NNnc47VzA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2024
पीएम मोदी ने कहा- हमने दोनों देशों के रक्षा उद्योगों को आपस में जोड़ने पर सहमति जताई है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और ग्रीस की चिंताएं और प्राथमिकताएं समान हैं. आज की बैठक में हमने कई क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की. हम सहमत हैं कि सभी विवादों और तनावों का समाधान वार्ता और कूटनीति से ही किया जाना चाहिए. हम इंडो-पैसिफिक में ग्रीस की भागीदारी और सकारात्मक भूमिका का स्वागत करते हैं. भारत और ग्रीस वैश्विक शांति और स्थिरता में योगदान देने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगा.