
चुरू, राजस्थान: राजस्थान जो की अपने रेगिस्तान के लिए और अपनी गर्मी के लिए जाना जाता है. लेकिन राजस्थान के चुरू शहर में अचानक मौसम ने करवट बदली और जमकर तेज बारिश और ओले पड़े, जिसके कारण कश्मीर जैसा नजारा शहर में दिखाई दिया. चुरू जिले में शुक्रवार को अचानक मौसम बदला और कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले पड़ने लगे. जिसके कारण कई जगहों पर बर्फ की चादर बीछ गई, लोग अपने घरों से बर्फ हटाते हुए नजर आएं.
इस बर्फ़बारी के कारण मौसम में भी ठंडक आई है. चुरू समेत राजगढ़, रतनगढ़ और सरदार शहर में जमकर बारिश के साथ ओले पड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अचानक बदला मौसम! हल्की बारिश के साथ पड़े ओले, 27 जिलों में अलर्ट जारी
चुरू में हुई ओलावृष्टि
यह कोई जम्मू-कश्मीर या मनाली नहीं, बल्कि राजस्थान का चूरू है! चूरू में हुई बर्फबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आमतौर पर गर्मी के लिए मशहूर चूरू में इस तरह की बर्फबारी देख लोग हैरान हैं। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव ने इलाके में सर्दी बढ़ा दी है, जिससे… pic.twitter.com/dIpzpCGwt5
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 2, 2025
मौसम की करवट से किसानों का हुआ नुकसान
मौसम ने करवट बदलने के कारण लोगों को तो गर्मी से राहत मिली है. लेकिन इस दौरान ओले पड़ने की वजह से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है. जिलाधिकारी अभिषेक सुराणा ने किसानों से अपील की है कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में पटवारी और दुसरे अधिकारियो को जानकारी दे ताकि राहत दी जा सके.
क्या कहते है मौसम विशेषज्ञ ?
इस घटना को लेकर और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक प्राकृतिक घटना है, जो पहले भी होती आई है. हालांकि, बदलते मौसम पैटर्न के कारण ऐसी घटनाओं की तीव्रता और समय में बदलाव जरूर आ सकता है.