राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर पहुंच गई है और इस बीच बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे हैं, जिससे ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण ओलावृष्टि और बारिश का अनुमान है.
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, यह पश्चिमी विक्षोभ कोटा, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय रहेगा. इसके प्रभाव से राज्य में कोहरे की समस्या भी बढ़ सकती है. कोहरे की अधिकता के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है और आवागमन पर भी असर पड़ता है. इस कारण मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ओलावृष्टि की चेतावनी
जयपुर मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, नागौर, पाली और अजमेर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, 20 जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य का सबसे अधिक तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान पिलानी में 6.6 डिग्री रहा.
#Hailstorm in #Jhunjhunu #Rajasthan today on December 27. #Rain may continue in #Rajasthan, #Haryana, #Delhi, #Madhya Pradesh, #Maharashtra west #UP, and parts of #Punjab today. #HailStorm #DelhiRains @SkymetWeather @JATINSKYMET pic.twitter.com/BGq73VbnIY
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) December 27, 2024
कोल्ड वेव का असर
विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव की स्थिति है, और मौसम विभाग ने यह भी बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29 दिसंबर से प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 26, 2024
खेतों में जम गई बर्फ
राज्य के कई इलाकों में तेज ठंड का असर साफ देखा जा रहा है. खासतौर पर बाहरी क्षेत्रों में फसलों के पत्तों पर ओस की बूंदें बर्फ के रूप में जम गई हैं. उत्तरी सर्द हवाओं का असर चूरू और आसपास के क्षेत्रों में सबसे ज्यादा हो रहा है, जहां पारा जमाव बिंदु पर बना हुआ है. इसके कारण खेतों में पानी के पाइप, तारबंदी, फसलों के पत्तों और पक्षियों के पंखों पर पानी बर्फ की तरह जम गया है.
सर्द हवाओं का कहर
प्रदेश के किसानों और आम जनजीवन पर सर्द हवाओं का असर बढ़ता जा रहा है. सुबह होते ही खेतों में पानी बर्फ में बदल गया है, और सर्द हवाएं लोगों को आक्रांत कर रही हैं. पारा जमाव बिंदु के पास होने के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मौसम विभाग ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है, खासकर सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों से.