जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई. भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता मध्यम होने के कारण किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप कैसे आता है?
पृथ्वी के अंदर सात प्रमुख टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं, जो लगातार गतिशील रहती हैं. जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं या इनमें कोई हलचल होती है, तो ऊर्जा का उत्सर्जन होता है, जिससे भूकंप पैदा होता है. बारामूला में आए इस भूकंप का कारण भी धरती के अंदर चल रही इन्हीं प्लेट्स की गतिविधियां हैं.
बारामूला में 4.0 तीव्रता का भूकंप
An earthquake with a magnitude of 4.0 on the Richter Scale hit Jammu & Kashmir's Baramulla at 09:06 PM today: National Center for Seismology pic.twitter.com/8jbCk9dZGR
— ANI (@ANI) December 27, 2024
भूकंप से बचाव के उपाय
भूकंप के झटकों के दौरान तुरंत खुले क्षेत्र में जाएं. यदि बाहर निकलना संभव न हो, तो मजबूत मेज या किसी फर्नीचर के नीचे छिप जाएं. ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूरी बनाए रखें.