H3N2: डराने लगा एच3एन2 वायरस, मुंबई में बढ़े बुखार-खांसी के मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने किया अलर्ट
Representative Image | Photo: PTI

मुंबई: देश में H3N2 वायरल के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. मुंबई में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है साथ ही कोरोना के नए मामलों में भी उछाल आया है. एच3एन2 वायरस पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा, 'राज्य में H3N2 वायरस फैल रहा है. राज्य में एच3एन2 और कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए. How Deadly Is H3N2: क्या कोरोना की तरह ही जानलेवा है एच3एन2 इन्फ्लूएंजा? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट. 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बताया कि सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है. कल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई थी. उन्होंने कहा, 'मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसका असर सेहत पर पड़ रहा है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना कम करें, मास्क का इस्तेमाल करें, हाथ धोएं और दूरी बनाए रखें, बुखार होने पर ही डॉक्टर से सलाह लें.

स्वास्थ्य मंत्री की सलाह 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि H3N2 के प्रयोगशाला पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है जबकि एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) के मामलों की संख्या 324 है. मुंबई में 118 लैब टेस्टेड फ्लू के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 105 H1N1 और 15 H3N2 हैं. बीएमसी ने कहा कि वे बुखार के मामलों का घर-घर जाकर सर्वे करेंगे.

H3N2 के लक्षण

H3N2 वायरस के संक्रमण के सामान्य लक्षण फ्लू की तरह हैं. इस वायरस की चपेट में आने पर बुखार या तेज ठंड लगना, खांसी, गले में खराश, नाक बहना या कुछ मामलों में नाक बंद होना, सिरदर्द और थकान है. कुछ मामलों में उल्टी या दस्त भी हो सकते हैं. कुछ मरीज सांस लेने में कठिनाई भी महसूस कर सकते हैं.

H3N2 वायरस कैसे फैलता है और इससे कैसे बचें?

H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से से खांसी या छींक के माध्यम से किसी स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंच रहा है. संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा बरतनी जरूरी है. भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, सार्वजनिक रूप से बाहर हों तो मास्क लगाएं, हाथ को साबुन से बार-बार धोएं. उन लोगों के साथ संपर्क से बचें जिन्हें फ्लू है या जिनमें फ्लू के लक्षण दिखाई देते हैं. अच्छी इम्यूनिटी के लिए हेल्दी डाइट लें.