Greater Noida: आधी रात को खाना परोसने से मना करने पर दो लोगों ने रेस्टोरेंट के मालिक को गोलियों से भुना, हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस के मालिक की शनिवार को कथित तौर पर दो लोगों ने गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि, उन्होंने रेस्टोरेंट बंद होने के बाद खाना डिलीवर करने से इनकार कर दिया. दो घंटे बाद पुलिस ने आरोपियों को अल्फा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है, जो हापुड़ का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक कपिल एसआर फूड्स नाम से एक ऑनलाइन भोजनालय चलाते हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि रेस्टोरेंट बंद होने के बाद उन्हें पराठे देने से मना कर दिए जाने से आरोपी नाराज हो गए थे. यह भी पढ़ें: Brazil: हमलावरों ने इन्स्टाग्राम पर लाइव जुड़वा बहनों को गोलियों से भुना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खौफनाक मंजर

डीसीपी ग्रेटर नोएडा, अमित कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “हमें सूचना मिली थी कि परी चौक के पास ओमेक्स आर्केड में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित एक फूड ज्वाइंट चलाता है और उसने 1 बजे रात को ग्राहकों को खाना देने से मना कर दिया था. गोली लगने से वह जख्मी हो गया और नजदीकी अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा."पुलिस ने आरोपियों की पहचान आकाश और योगेंद्र के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि पिछले तीन साल से दोनों एक ही रेस्टोरेंट में अक्सर आते थे.

कपिल ने आरोपियों को बताया कि रेस्टोरेंट बंद है और वे उन्हें खाना नहीं दे पाएंगे. तीखी नोकझोंक के बाद आरोपी वहां से चला गया. वे तड़के करीब 3.30 बजे बंदूक लेकर एसआर फूड्स लौटे और अंदर घुस गए. जैसे ही वे अंदर गए, कपिल को कथित तौर पर आरोपियों ने गोली मार दी, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए. कपिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आईई ने बताया कि बीटा 2 पुलिस स्टेशन में, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है..