ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक ऑटो पार्ट्स कंपनी (Auto Parts Company) के गोदाम में बुधवार की सुबह भीषण आग लग (Fire Broke) गई. घटना के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल कर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने का काम कर रही है. आग कैसे लगा अभी तक यह स्पष्ट तो नहीं हो पाया है. लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल घटना के बाद पूरे कंपनी को खाली करा लिया गया है. वहीं स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और आग लगने की वजहों की छानबीन कर रही है.
वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. इससे पहले पिछले सप्ताह में नोएडा शहर स्थित सेक्टर नंबर तीन की एक गारमेंट फैक्ट्री (Garment Factory) में दूसरे फ्लोर पर आग लग गई थी. वहीं पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक राह चलती कार में आग लग गई थी. इस घटना में आग की चपेट में आने से कार का चालक बुरी तरह से झुलस गया था. घटना की सुचना मिलने के पश्चात् मौके पर पहुंची दमकल व पुलिस की टीम ने कार ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया था.
ANI का ट्वीट:-
Greater Noida: A fire broke out at godown of an auto parts company, today morning. Fire tenders at the spot. Fire fighting operations underway. No casualties reported. pic.twitter.com/COUmzaDO2l
— ANI UP (@ANINewsUP) June 17, 2020
गौरतलब हो कि इसी जून महीने में मथुरा जिले में एक ट्रक के टैंक में आग लगने से ट्रक चालक और खलासी समेत तीन लोग झुलस गये थे. पुलिस ने बताया था कि अलीगढ़ के इगलास का रहने वाला ट्रक चालक राम खिलाड़ी टैंक के पास वेल्डिंग करा रहा था. जिसके बाद अचानक आग लग गई.