Gold Price in Future: सोने का भाव ₹56,000 सस्ता होगा या 1 लाख से ऊपर जाएगा? विशेषज्ञों ने की बड़ी भविष्यवाणी, पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट
Gold price update

Gold Price Latest Update: भारत समेत पूरी दुनिया में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. इस समय देश में 10 ग्राम सोने की कीमत 90,000 रुपये के आसपास है. news18.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों ने दावा किया है कि जल्द ही इसमें 40 फीसदी की बड़ी गिरावट आ सकती है. यानी सोने की कीमत 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ सकती है. दरअसल, अमेरिकी रिसर्च एजेंसी मॉर्निंगस्टार के विश्लेषक जॉन मिल्स ने सोने की कीमतों में भारी गिरावट की संभावना जताई है.

उनके मुताबिक, आने वाले वर्षों में गोल्ड मार्केट में सप्लाई काफी बढ़ेगी और डिमांड में गिरावट देखने को मिलेगी.

ये भी पढें: Buy Gold Abroad in Cheapest Prices: भारत में 24 कैरेट सोना 85 हजार के पार, विदेशों में 75 हजार से नीचे; जानिए सबसे सस्ता गोल्ड बेचने वाले टॉप 10 देश

क्यों कम हो सकता है सोने का भाव?

जानकारों का कहना है कि सोने की खनन लागत घटने के कारण इसका उत्पादन बढ़ गया है. 2024 की दूसरी तिमाही में खनन लाभ 950 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया, जो सप्लाई को बढ़ावा दे रहा है. वहीं, गोल्ड का वैश्विक भंडार भी 9% बढ़कर 2,16,265 टन तक पहुंच गया है.

इसके अलावा, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सर्वे के मुताबिक, 71% केंद्रीय बैंक अब सोना खरीदने की बजाय मौजूदा रिजर्व बनाए रखने या कम करने की योजना बना रहे हैं.

सोच-समझकर लें फैसला

हालांकि, कुछ दिग्गज संस्थान जैसे बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स इससे उलट भविष्यवाणी कर रहे हैं. उनके मुताबिक, अगले 2 साल में गोल्ड की कीमतें 3,300 से 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो भारत में सोने का रेट 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम भी हो सकता है.

तो निवेशकों के लिए यह समय सोच-समझकर फैसला लेने का है. जल्दबाजी में न सोना खरीदें और ना ही बेचें.