भोपाल, मध्य प्रदेश: हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री और 'जय जवान जय किसान ' का नारा देनेवाले लालबहादुर शास्त्री के भोपाल में स्थित उनके स्मारक पर किसी ने जूतों की माला पहनाई है. ये मिंटो हॉल के पास की घटना है. बताया जा रहा है की ये एक VIP एरिया है,बावजूद इसके किसी को भी इसके बारें में पता नहीं चला. इस घटना ने एक बार फिर शर्मसार किया है.
इस घटना के बाद कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंचे और माला को हटाया और दूध से प्रतिमा का स्नान कराया गया. इसके बाद सभी कार्यकर्त्ता पुलिस स्टेशन पहुंचे. कांग्रेस का आरोप है की ये एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है. कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन भी किया गया. पुलिस कमिश्नर का ऑफिस भी पास में ही है. ये भी पढ़े:Video: भोपाल में हुडदंग मचा रहे स्कूटी सवार युवकों का आतंक! पुलिस के बैरिकेड को चलती गाड़ी से खींचकर रोड के बीच फेंका, वीडियो वायरल
भोपाल में शर्मनाक हरकत
भोपाल की सुरक्षा व्यवस्था को किसकी नजर लग गई है?
पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने पूर्व प्रधानमंत्री 'जय जवान-जय किसान' के उद्दघोषक लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाई गई और पुलिस को कुछ नही पता...धन्य है. #Bhopal pic.twitter.com/GreVvOoDke
— Journalist Pandey (@AnuragPandeyy3) November 2, 2024
इसके साथ ही चौक में स्मारक के पास शराब की बोतले भी पाई गई है. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है की आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है और मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है और बहुत ही जल्द इसका खुलासा होगा. इस घटना के बाद लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है.
बता दें की इससे पहले भी महापुरुषों के स्मारकों के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. भोपाल में बीच चौराहे पर इस तरह की घटना होना ये सुरक्षा में सेंध के जैसा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @AnuragPandeyy3 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.