भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी से कई वीडियो सामने आते है. जिसमें स्टंट करते हुए लड़के दिखाई देते है. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें रात के समय स्कूटी पर सवार तीन युवक है और इनमें से पीछे बैठा लड़का, सड़क पर रखे पुलिस के बैरिकेड को पकड़ लेता है और चलती गाड़ी में उसको खींचता है और इसके बाद उसे सड़क के बीचो-बीच धकेल देता है.
इस दौरान हादसा भी हो सकता था. लेकिन ये हुडदंगी ऐसी बातों से अनजान अपने रुतबे में सड़क पर आतंक मचा रहे है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों की तरफ से इन युवकों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. ये भी पढ़े:Video: भोपाल में ऑटो रिक्शा चालक की गुंडागर्दी, सिटी बस में घुसकर ड्राइवर और कंडक्टर के साथ की जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
भोपाल की सड़क पर हुडदंग मचा रहे युवक
#Bhopal: राजधानी में उड़ाया कानून व्यवस्था का मजाक!#LawAndOrder #TrafficRules @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/buRGUttwHR
— IBC24 News (@IBC24News) November 2, 2024
पिछले कुछ दिनों में भोपाल शहर से बाइक से और ऑटो से स्टंट करते हुए चालकों के कई वीडियो सामने आएं है. जिसमें ये लोग स्टंट करते हुए अपनी जान के साथ ही दूसरों की जान को भी खतरे में डालते है. इस वीडियो में भी ये हुडदंगी खुद की जान के साथ साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे है और ट्रिपल सीट स्कूटी पर सवार होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है.