Ganga Water Supply Cut: दिल्ली एनसीआर के कुछ शहरों में 13 अक्टूबर से लेकर अगले बीस दिनों तक पानी की कमी होनेवाली है. नोएडा और गाजियाबाद में गंगा सप्लाई को 13 अक्टूबर से बंद किया जा रहा है. जिसके कारण आनेवाले दिनों में नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
जानकारी के मुताबिक़ हरिद्वार में ऊपरी गंगा नहर पर वार्षिक नामकरण काम के लिए ये फैसला लिया गया है. ये वाटर शटडाउन 13 अक्टूबर से शुरू होगा. हालांकि इसको लेकर अधिकारियों का कहना है की शटडाउन के दौरान नागरिकों को पानी की कोई भी कमी नहीं होगी, क्योंकि प्राधिकरण कुओं और ट्यूबवेल के माध्यम से पानी सप्लाई करेगा. जानकारी ये भी सामने आई है कई दिनों से शहर में पानी की कमी है. ये भी पढ़े:Delhi Water Crisis: टैंकर दिखते ही होने लगती है मारामारी, दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत | Video
बता दें की हरिद्वार में ऊपरी गंगा नहर मुख्य स्रोत है और वही से पानी को गाजियाबाद के सिद्धार्थ नगर और प्रताप विहार संयत्रों में फ़िल्टर किया जाता है और फिर दोनों शहर में इसको सप्लाई किया जाता है. यूपी जल निगम के अधिकारी मुकेश वर्मा का कहना है की मानसून के बाद, नहर को चेक किया जाता है और सितंबर में जब स्लिट जमा पाएं जाते है, तब सफाई के लिए सालाना शटडाउन किया जाता है.
जानकारी के मुताबिक़ नोएडा में हर दिन लगभग 400 एमएलडी पानी की खपत होती है. फिलहाल लगभग 240 एमएलडी गंगा जल की सप्लाई होती है. नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक़ यमुना नदी के किनारे 11 रन्नी कुएं हैं और हरएक की क्षमता 15 एमएलडी है. इसके साथ ही 425 ट्यूबवेल हैं. इसमें हरएक की क्षमता 8 एमएलडी है. अभी सात रन्नी कुएं ही काम कर रहे है और चार की मरम्मत का काम जारी है.