Delhi Water Crisis: दिल्ली की जनता पानी के भीषण संकट से जूझ रही है. भीषण गर्मी, हीटवेव से जूझ रही दिल्ली में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि टैंकर भी पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टैंकरों से पानी लेने के लिए भी लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. पानी लेने के लिए धक्का-मुक्की हो रही है. दिल्लीवासियों को संघर्ष करना पड़ रहा है. गीता कॉलोनी, ओखला, वसंत विहार सहित कई इलाकों में पानी की कमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
हालात ऐसे हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में टैंकर देखते ही पानी के लिए लोग टूट पड़ते हैं. दिल्ली से जो दृश्य सामने आ रहे हैं उनसे आप समस्या की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं.
दिल्ली में पानी के लिए संघर्ष
New India Arrived! No Water For Delhi! Sad it's true pic.twitter.com/11y0Ay2Biy
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) June 13, 2024
Not Rajasthan but Delhi is having widespread water shortage every summer
What is the procedure to shift WATER JOKES on Delhi from Rajasthan? pic.twitter.com/08lM3b8xK8
— Lala (@Lala_The_Don) June 14, 2024
#WATCH | Water supplied through tankers to Delhi locals in the Geeta Colony area, amid water shortage in the national capital this summer pic.twitter.com/Z26VBujmfp
— ANI (@ANI) June 18, 2024
एक तरफ दिल्ली की जनता जहां बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष कर रही है तो नेता अपनी सियासत कर रहे हैं. बीजेपी से लेकर कांग्रेस नेता तक दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रहे हैं और पानी की समस्या दूर करने में उदासीनता बरते जाने के आरोप लगा रहे हैं. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार, हरियाणा की बीजेपी सरकार पर पानी न देने का आरोप लगा कर सियासत कर रही है.
बीजेपी इस जल संकट को केजरीवाल सरकार की लापरवाही और जल बोर्ड के भ्र्ष्टाचार के कारण उत्पन्न हुई समस्या करार दे रही है.