
पुणे,महाराष्ट्र: पिछले कुछ वर्षों में नौकरी के नाम पर लोगों के साथ काफी ठगी हो रही है. पुणे में एक बार फिर नौकरी के नाम ठगी करने की घटना सामने आई है.सरकारी नौकरी का लालच देकर 30 युवाओं को ठग लिया गया. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया . पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजस्व विभाग में सचिव बताकर सहायक लिपिक की मदद से नौकरी का लालच देकर करीब 30 लोगों की पैसों से ठगी की है.दोनों ने राजस्व, वन विभाग, पुलिस विभाग में क्लास वन, क्लास टू की नौकरी दिलाने का दावा कर एक लाख से लेकर बीस लाख रुपये तक की वसूली की.ये भी पढ़े:Mumbai: नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, सऊदी में जॉब दिलाने का झांसा देकर सात युवकों से ठगे 8.75 लाख रुपये
फेक अपॉइंटमेंट लेटर भी बनाया था
इन दोनों ने युवाओं को विश्वास में लेने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी तैयार कर लिया था. क्राइम ब्रांच यूनिट-2 की एक टीम ने फर्जी सचिव और पुणे तहसीलदार के ऑफिस में राजस्व विभाग में तैनात क्लर्क को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम महादेव दराडे और रणजीत चौरे बताया जा रहा है.
पीड़ित से लिए थे 10 लाख रूपए
श्रीगोंडा तहसील के सूरज कैलास पचपुते से आरोपी दराडे ने पुलिस उप-निरीक्षक की नौकरी लगा देने के एवज में 10 लाख रूपए लिए थे. जब पीड़ित को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने महादेव दराडे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.