भुवनेश्वर: 2019 लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2019) की घोषणा होना अभी बाकी है, लेकिन जीत को लेकर नेताओं को दलबदल शुरू हो गया है. कुछ ऐसी ही खबर बीजू जनता दल (BJD) पार्टी से है. BJD के पूर्व सांसद बैजयंत पांडा (Baijayant Jay Panda) जिन्हें पिछले दिनों पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया गया. वे आज देर शाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं.
Sources: Former Biju Janata Dal MP Baijayant Jay Panda to join BJP later today. (file pic) pic.twitter.com/la0T8LIJXE
— ANI (@ANI) March 4, 2019
बता दें कि बीजेडी के पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. इससे पहले पांडा 2000 से 2009 तक राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. पांडा को 24 जनवरी, 2018 को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया था. इसके बाद मई 2018 में पांडा ने बीजद छोड़ दी थी.