TikTok के जुनून में हदें पार, चार लड़कों ने सांप को जलाकर बनाया वीडियो
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

गुजरात (Gujrat) के महीसागर जिले (Mahisagar) के चार लड़कों ने फेमस होने के लिए सारी हदें पार कर दीं. पॉपुलैरिटी की उम्मीद में उन लड़कों ने ऐसा कारनामा किया कि उन्हें जेल ही जाना पड़ गया. दरअसल, उन लड़कों ने TikTok पर वीडियो बनाने के लिए एक सांप को जलाकर मार दिया. इसके बाद रविवार को उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वन अधिकारियों ने जगदीश वाघेला, प्रवीण वाघेला, भरतसिंह वघेला और विक्रम वघेला पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, 5 मार्च को जब चारों लड़के खेत में काम कर रहे थे, तब उन्होंने एक सांप को भागते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने सांप को पकड़कर उनके साथ खेलना शुरू कर दिया. जल्द उन्होंने सांप के साथ TikTok वीडियो बनाना शुरू कर दिया. एक वीडियो में वो लाठी से सांप को मारते भी नजर आ रहे हैं. बालासिनोर रेंज के वन अधिकारी दाऊद कोंकणी ने बताया- '' उन्होंने सांप पर लाठी और पत्थरों से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. ''

आरोपी यहां भी नहीं रुके और उन्होंने सांप को मारने के बाद भी उसके साथ वीडियो बनाना जारी रखा. अंत में उन्होंने सांप को जला दिया. एक दिन बाद राजकोट के एक शख्स ने वीडियो देख उनसे उनका पता पूछा. आरोपियों ने बताया कि वो बालासिनोर से हैं. इसके बाद उस शख्स ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और वीडियो भी दिखाया. कोंकणी ने बताया कि स्थानीय मुखबिरों की मदद से उन्होंने चारों आरोपियों को खोज निकाला गया.

कोंकणी ने कहा- ''उन्हें नहीं पता था कि सांप को मारना अपराध है. उन्होंने मज़े के लिए सांप को मार दिया, जिससे कि वो वीडियो बना सकें. '' जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सांप को जलाया क्यों तो उन्होंने कहा कि वो सांप का अंतिम संस्कार करना चाहते थे. रविवार की शाम को चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.