बाढ़ और बारिश ने मचाई भीषण तबाही, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में अबतक 100 से अधिक मौतें
बाढ़ और बारिश ने मचाई भीषण तबाही (Photo Credits- Twitter)

देश के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में आई भीषण बाढ़ से लाखों लोगों प्रभावित हुए हैं. आंकड़ों के मुतबिक अबतक करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अकेले केरल में 42 और कर्नाटक में अबतक 24 लोगों की मौत हुई है. केरल में मूसलाधार बारिश का कहर अब भी जारी है और बाढ़, भूस्खलन और बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. वहीं, एक लाख से अधिक लोगों ने राहत शिविरों में पनाह ली है. आठ अगस्त से अभी तक बारिश संबंधी घटनाओं में कोझिकोड और मलप्पुरम में जिले में 20 और वायनाड में नौ लोगों की जान गई है.

महाराष्ट्र में भी बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ ने जन-जीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त करके रख दिया है. इस कुदरती आपदा में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है. 2.03 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सांगली में बाढ़ के हालात ऐसे हैं कि जिन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती थीं वहां आज नाव चल रही है. शहर की दुकानें, बाजार, मॉल सब सैलाब में लापता हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर, मदद के लिए मुंबई के डब्बावाले और रोटी बैंक आया आगे, भेजेंगे राहत सामग्री

गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के बेलगावी का करेंगे हवाई सर्वेक्षण 

कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश से हालत अभी भी गंभीर बने हुए हैं. राज्य में नदियां खतरे के निशान से कई ऊपर हैं. बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में 24 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के बेलगावी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. राज्य में अभी तक बेलागवी के अलावा बागलकोट, विजयपुरा, रायचुर, यादगीर, गडग, उत्तर कन्नड़, हावेरी, हुबली-धारवाड़, दक्षिण कन्नड़, चिकमंगलुरु और कोडागु बाढ़ और बारिश से प्रभावित जिले हैं. राज्य के कई इलाकों में बाढ़ के कारण सड़कें अवरुद्ध हैं. रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है.

गुजरात में भी हालात खराब

गुजरात में बाढ़ से हालत बेहद खराब हैं. यहां बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की जानें जा चुकी हैं. कई रास्ते जलभराव के कारण बंद कर दिए गए हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ और पुलिसकर्मियों की मदद ली जा रही है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, राज्य के 17 बांधों से पानी बह रहा है. शनिवार सुबह तक 77.80 फीसद वर्षा हुई.