मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर, कोल्हापुर समेत कई जिलों में बाढ़ से हा-हाकर मचा हुआ है. बाढ़ से प्रभावित लोगों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोल्हापुर का हवाई दौरा दिया. जिसके बाद सीएम की तरफ से बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए पैसों का ऐलान किया गया है. वहीं महाराष्ट्र में बाढ़ से प्रभावित लोगों के मदद के लिए मुंबई के डब्बा वाले और रोटी बैंक (Roti Bank) नाम की संस्था आगे आया हैं. जो वे बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए राहत सामग्री जमा कर रहे है.
महाराष्ट्र में बारिश के बाद आये बाढ़ का कहर सबसे ज्यादा सोलापुर, कोल्हापुर, सांगली में देखा जा रहा है. जहां आस-पास की नदियां तूफान पर हैं वहीं लोगों के घरों के पास नदी की तरफ पानी बह रहा है. जिसकी वजह से लोगों के घरों में पानी घुस जाने के बाद किसी तरफ से लोगों को घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पर लाया जा रहा है. ऐसे स्तिथ में लोगों को खाने से लेकर पहनने के लिए कपड़ों समेत कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं लोगों के मदद के लिए मुंबई के डब्बावाले और रोटी बैंक नाम की संस्था सामने आई हैं. जो बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए राहत सामग्री जमा करके उन्हें भेजेने वाले है. यह भी पढ़े: देशभर के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश से हाहाकार: केरल में अब तक 42 लोगों की मौत, महाराष्ट्र से कर्नाटक तक हर तरफ पानी ही पानी
Maharashtra: Mumbai Dabbawala Association & Mumbai Roti Bank have come together to help out the flood-affected people. They are collecting food & other articles, and sending them to flood affected areas of the state. MaharashtraFlood #Mumbai pic.twitter.com/xBc7iqtS2K
— ANI (@ANI) August 10, 2019
महाराष्ट्र बाढ़ से मचे हा-हाकर को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बारे में खबर है कि उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि कर्नाटक अलमाटी बांध से पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़े जिससे पश्चिमी महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित जिलों में जलस्तर कम हो सके . जिसके बाद शरद पवार ने मीडिया को बताया कि मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस मामले में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे
.