Heavy Rain in Gujarat: गुजरात में भारी बारिश से बेकाबू हुए हालात, सूरत में बाढ़ जैसी स्थिति, सड़कों पर जलभराव;VIDEO
Credit-(X,@AHindinews)

सूरत, गुजरात: देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून ने जोरदार दस्तक दे दी है. कई राज्यों में तेज बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. गुजरात के सूरत शहर में पिछले दो दिनों से तेज बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थित देखने को मिली. बताया जा रहा है की 23 जून की रात को 10 इंच बारिश दर्ज की गई है. शहर के बारडोली में सड़कों पर जगह जगह पानी भर गया. कई वाहन पानी में डूब चुके है. बारिश के कारण स्कूलों को भी छुट्टी दी गई है.शहर के कई हिस्सों जैसे उमरवाड़ा, जवाहरनगर और तक्शशिला इलाके में पानी इतनी ज्यादा तादाद में भर गया कि लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया. सामने जो वीडियो निकलकर आ रहा है, उसमें देख सकते है कि सड़कों से लेकर मार्केट तक पानी ही पानी भरा हुआ है.

सूरत में अब बाढ़ जैसे हालात बनते नजर आ रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @AHindinews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bhavnagar Rain: गुजरात के भावनगर में बारिश का कहर, शिहोर तहसील के कई गांवों में पानी भरा, ऑटो रिक्शा और दुपहियां बहे; VIDEO

सूरत में बारिश ने मचाई तबाही

निचले इलाकों में भरा कमर तक पानी

शहर के कई हिस्सों जैसे उमरवाड़ा, जवाहरनगर और तक्शशिला इलाके में पानी इतनी मात्रा में भर गया कि लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया. कुछ स्थानों पर जलस्तर कमर तक पहुंच गया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.तेजी से बिगड़ते हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए. फायर ब्रिगेड विभाग ने बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जो बाढ़ जैसे हालात में फंसे हुए थे.

पूल किए गए बंद

लगातार हो रही बारिश से तापी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पार कर गया, जिसके चलते नदी पर बना पुल बंद कर दिया गया है. नदी का बहाव भी तेज हो गया है, जिससे आसपास के इलाकों में खतरे की स्थिति बनी हुई है.मौसम विभाग ने पूरे गुजरात के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.राज्य के पंद्रह बांधों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, साथ ही, 60 से ज्यादा सड़कें जलभराव के कारण बंद कर दी गई हैं.