Noida Flood Video: हिंडन का जलस्तर बढ़ने से नोएडा में बाढ़, प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में किया जा रहा शिफ्ट
Noida Flood | Image: ANI

नई दिल्ली: दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में बाढ़ का कहर दिख रहा है. हिंडन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर बाढ़ के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें ग्रेटर नोएडा के एक खुले मैदान में हिंडन नदी का पानी घुस आने के कारण 350 कारें डूबी हुई दिख रही हैं. हिंडन नदी में आई बाढ़ के चलते ग्रेटर नोएडा के सुतियाना गांव के पास डंपिंग यार्ड में खड़ी 350 कारें पानी में डूब गई हैं. Video: यमुना नदी में फटी इंडियन ऑयल की गैस पाइपलाइन, पानी के बीच उठने लगा धुंआ, यूपी के बागपत की घटना. 

समाचार एजेंसी ANI ने एक वीडियो साझा किया है. वीडियो ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 के पास का है. खुले मैदान में खड़ी सफेद कारों की कतार पानी में डूबी हुई दिख रही है. बाढ़ का पानी कारों की छतों से कुछ ही इंच की दूरी पर है. वीडियो में चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है.

नोएडा में बाढ़

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईकोटेक -3 थानाक्षेत्र के पुराना सुतियाना गांव में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में ओला कंपनी की कार का एक डंपयार्ड है जहां लगभग 350 गाड़ियां हैं. उन्होंने बताया कि इस यार्ड के केयर टेकर दिनेश यादव ने पुलिस को बताया है कि पुरानी तथा कोरोना काल की रिकवरी की हुई कारें यहां पर खड़ी हैं और वे सभी गाड़ियां फिलहाल बंद पड़ी हैं.

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा

जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने पुलिस स्टेशन इकोटेक III के तहत हिंडन नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण पर कहा, बाढ़ से प्रभावित अधिकतम परिवारों को स्थानांतरित कर दिया गया है. हम अन्य परिवारों से आश्रय घरों में स्थानांतरित होने का अनुरोध कर रहे हैं...लगभग 2000 क्यूसेक पानी कम हो गया है, लेकिन इसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है.

बुधवार को बंद रहे स्कूल

गौतम बुद्ध नगर जिले में तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण प्रशासन ने बुधवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में सुबह से तेज बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि यहां से गुजरने वाली हिंडन और यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शिविरों में रखा गया है.

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यालय बुधवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं और इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.