Uttarakhand Shocker: पंचायत चुनाव के उम्मीदवार की बांटी हुई शराब पीकर हरिद्वार में पांच लोगों की मौत

पंचायत चुनाव के एक उम्मीदवार द्वारा कथित रूप से बांटी गयी शराब पीने से शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गांवों के कई अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

देश Bhasha|
Uttarakhand Shocker: पंचायत चुनाव के उम्मीदवार की बांटी हुई शराब पीकर हरिद्वार में पांच लोगों की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: LatestLY)
<4%BE%E0%A4%82%E0%A4%9A+%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%AE%E0%A5%8C%E0%A4%A4', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">
देश Bhasha|
Uttarakhand Shocker: पंचायत चुनाव के उम्मीदवार की बांटी हुई शराब पीकर हरिद्वार में पांच लोगों की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: LatestLY)

हरिद्वार, 10 सितंबर पंचायत चुनाव के एक उम्मीदवार द्वारा कथित रूप से बांटी गयी शराब पीने से शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गांवों के कई अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पथरी थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। घटना से प्रभावित दोनों गांव फूलगढ़ और शिवगढ़- इसी थाना क्षेत्र के तहत आते हैं. यह भी पढ़ें: आतंकी मामले में आरोपी के साथ बिहार के मंत्री की फोटो वायरल

हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती जांच में जहरीली शराब पीने को मौत की वजह नहीं बताया गया है। राज्य सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दिये हैं. हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र यादव ने कहा कि फूलगढ़ गांव में तीन लोगों..राजू अमरपाल और भोला की जबकि शिवगढ़ गांव में दो लोगों मनोज और काका की शराब पीने के बाद मौत हुई है.उन्होंने बताया कि कुछ और लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

एसएसपी ने कहा कि शराब की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पता करने का भी प्रयास किया जा रहा है कि मौत की वजह जरूरत से ज्यादा शराब पीना तो नहीं है,यादव ने कहा कि ऐसी सूचना है कि पंचायत चुनाव के उम्मीदवार ने ग्रामीणों को शराब बांटी थी, उम्मीदवार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पथरी थाने के एसएचओ रवीन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है. हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट विनय शंकर पांडेय के हवाले से मुख्यमंत्री कार्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि इस मामले में अवैध शराब का सेवन मौत का कारण नहीं है. पांडेय ने कहा कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट आने पर चलेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel