दिल्ली (Delhi)के प्रगति विहार (Pragati Vihar) इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सीजीओ काम्प्लेक्स (CGO Complex) में भीषण आग लग गई है. आग इतनी बड़ी थी कि धटनास्थल पर फायर ब्रिग्रेड की 15 गाड़ियां भेजनी पड़ी. वहीं बचाव कार्य अभी भी जारी है. शनिवार के दिन यह भीषण आग लगी. बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली खाली करा लिया गया है. वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर अभी भी फायर ब्रिगेड की तकरीबन 15 गाड़ियां मौजूद हैं.
बता दें कि दिल्ली में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले दिल्ली (Delhi) के कीर्ति नगर (Kirti Nagar area) में गुरुवार को देर रात फर्नीचर मार्केट ( furniture market) में भीषण आग लग गई थी. इस आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.
Visuals: Fire breaks out in a building in Block-14 in Pragati Vihar's CGO Complex, Delhi. 15 fire tenders at the spot. Fire-fighting operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/jkAdVJsDtd
— ANI (@ANI) January 12, 2019
गौरतलब हो कि पश्चिम दिल्ली के सुदर्शन पार्क इलाके में भी आग लग गई थी. जहां दो मंजिला इमारत वाली फैक्ट्री में सीलिंग वाले पंखों की पेंटिंग का काम होता था. इस घटना में मरने सात लोगों की मौत हो गई थी. वहीं हरियाणा के रोहतक के रहने वाले गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) जिसने बचाव अभियान चलाया था उसके अनुसार, मौतों का कारण जलना और इमारत का ढहना था.