Kerala: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी समेत दो पर दर्ज हुई FIR, एम्बुलेंस के निजी इस्तेमाल का लगा आरोप
Credit-(FB)

Kerala: केंद्रीय मंत्री और मलयालम फिल्मों के स्टार सुरेश गोपी के खिलाफ पुलिस ने रविवार को त्रिशूर पूरम उत्सव के अंतिम संस्करण के आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए एम्बुलेंस का उपयोग करने के लिए मामला दर्ज किया है.

त्रिशूर ईस्ट पुलिस ने गोपी के खिलाफ केवल मरीजों के लिए बनी एम्बुलेंस का इस्तेमाल करने और सार्वजनिक स्थान पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है, जिससे मानव जीवन को खतरा है या दूसरों को चोट पहुंची है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 279,34 और मोटर वाहन अधिनियम 179,184 और 192 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. ये भी पढ़े:VIDEO: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पत्रकारों को दिया धक्का, यौन शोषण से जुड़े सवाल पर भड़के भाजपा नेता का वीडियो वायरल

गोपी के साथ एम्बुलेंस में मौजूद अभिजीत नायर और एम्बुलेंस चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. गोपी के खिलाफ मामला पुल्लाझी के सुमेश भवदास द्वारा त्रिशूर शहर के पुलिस आयुक्त को दी गई शिकायत पर दर्ज किया गया है.

सुरेश गोपी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश गोपी ने कहा कि जब वह त्रिशूर पुरम फेस्टिवल में पहुंचे तो वहां हंगामा हो रहा था. इसी बीच कुछ युवाओं ने उन्हें बचाकर एंबुलेंस में बैठा लिया, जो वहां इमरजेंसी के लिए मौजूद थी. गोपी ने कहा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने दावा कि सीपीआई और कांग्रेस मिलकर उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं और झूठे आरोप लगा रही हैं.