बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन से एक महिला एएसआई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये कोर्ट में चालान पेश करने के लिए 5 हजार रूपए की रिश्वत मांग रही है.
पीड़ित ने इसका वीडियो बनाकर एसीबी ऑफिस में महिला पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इसके साथ ही इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में भी पीड़ित ने की है.जानकारी के मुताबिक़ सरकंडा के रहनेवाले प्रवीण सोनी ने अपनी कंप्लेंट में बताया की सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में कार्यरत पदस्थ एएसआई संतरा चौहान ने उनके खिलाफ दर्ज मामले में चालान पेश करने के बदले 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. ये भी पढ़े:Video: खुलेआम सड़क पर चेकिंग के दौरान ट्रैफिक कर्मचारी वसूल रहे है रिश्वत, बरेली का वायरल हुआ वीडियो
महिला पुलिस कर्मी मांग रही है रिश्वत
बिलासपुर में महिला पुलिस ने खाकी को शर्मसार कर दिया.
कोर्ट में चालान पेश करने को लेकर कहा- मैं तो 5 ले रही बाकी लोग तो 10, 20 और 50 लेते हैं...#Chhattisgarh #Bilaspur pic.twitter.com/5yULzDcugX
— Nishant Tiwari (THE FREE VOICE) (@NishantTiwari_) November 11, 2024
रिश्वत मांगने की शिकायत उन्होंने एक महीने पहले एंटी करप्शन ब्यूरो में भी की थी. वहां के अधिकारियों ने सबूत लाने के लिए कहा था. जिसके बाद उन्होंने वीडियो बनाकर दिया. इसके बाद भी एसीबी ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिंह ने एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है. उन्होंने मामले की जांच की जिम्मेदारी सिविल लाइन सीएसपी को सौंपा है.
रिश्वत मांगते हुए वीडियो में पीड़ित कहता है ,' चालान पेश नहीं किया आपने, इसके बाद महिला कर्मी कहती है ,' 5 हजार दे देना, इसके बाद युवक कहता है की ,' मैं आपका छोटा भाई हूं. इसके बाद महिला पुलिस कर्मी कहती है, मैं दुसरे जैसे नहीं हूं, 10, 20, 50 हजार लुंगी. इसके बाद शख्स कहता है ,' कल या परसों आता हूं. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @NishantTiwari_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.