किसानों का प्रदर्शन चल रहा हैं, इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा हैं. किसानों के प्रदर्शन पर किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा है कि ''आज तीन फैसले लिए गए है , पहला ये कि हम कल 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे. 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक. इसके साथ ही परसों ट्रैक्टर रैली होगी. हर तहसील में दोपहर 12 बजे से परेड का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 18 फरवरी को सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी. उसी बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे.
देखें वीडियो :
#WATCH | On farmers' protest, farmer leader Gurnam Singh Charuni says, " Three decisions were taken today, first one is, we will keep Haryana toll free for 3 hours tomorrow, from 12pm-3pm...day after tomorrow, there will be a tractor parade in every Tehsil, from 12 pm...on 18th… pic.twitter.com/2Ye0NzMguE
— ANI (@ANI) February 15, 2024