शेयर बाजार में शुरूआती उछाल के बाद आई गिरावट, सेंसेक्स 40,000 से नीचे और निफ्टी भी 12,000 के स्तर से गिरा
शेयर बाजार (File Photo)

मुंबई :  घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती उछाल के बाद गिरावट दर्ज की गई. मध्याह्न् सत्र के दौरान बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर नीचे आ गया. वहीं, एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर गया.

मध्याह्न् 12.11 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 110.94 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 39,721.03 पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 27.80 अंकों यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 11,918.10 पर बना हुआ था. कारोबार के आंरभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39,998.91 पर खुला और 40,122.34 तक उछला.

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स 330 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ

इससे पहले सेंसेक्स 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान आए रुझानों से उत्साहित होकर 40,124.96 तक उछला था जोकि इसका रिकॉर्ड उंचा स्तर है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया जबकि निचला स्तर 39,374.24 रहा.

नेशनल स्टॉक एसक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह तेजी के साथ 11,999.80 पर खुला और करोबार के दौरान 12,039.25 तक उछला जबकि निचला स्तर 11,829.45 रहा. पिछले सत्र में निफ्टी 11,945.90 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी सर्वाधिक उंचा स्तर 12,041.15 का 23 मई को छुआ था.