Fake Notes in Dhule: महाराष्ट्र के धुले में फर्जी करेंसी का गिरोह सक्रिय, 25,900 रूपए के नकली नोट किए बरामद, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
Credit-Credit -(Pixabay)

धुले, महाराष्ट्र: पिछले महीने शिरपुर में पुलिस को 4 लाख 11 हजार 500 रुपये के नकली नोट मिले थे. इसके बाद फिर धुले शहर में नकली नोट मिले. शहर में फेक नोट चलानेवाला गिरोह सक्रीय है और इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली नोट जब्त किए है. शहर के आजाद नगर पुलिस ने 25,900 रूपए के नकली नोट बरामद किए है और इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पिछले महीने भी पुलिस ने कार्रवाई की थी और 4 लाख 11 हजार 500 रूपए के नकली नोट जब्त किए थे. एक बार फिर फेक नोट चलानेवाले गिरोह के सामने आने से शहर में हलचल मच गई है.ये भी पढ़े:Bhusawal Fake Currency: पिछले हफ्ते तीन लाख रुपए के जाली नोट मिलने के बाद अब फिर मिले 50 हजार रुपए के नकली नोट, भुसावल शहर का मामला

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पिछले महीने पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में चार आरोपियों को हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि इस घटना की गुप्त सूचना के आधार पर आजाद नगर थाने की क्राइम ब्रांच टीम ने पारोला चौक से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से भारतीय चलन के 500, 200 और 100 रुपये के 25,900 रुपये के नकली नोट मिले.

पुलिस कर रही है जांच

इस घटना के बाद पुलिस ने सभी नोट जब्त कर लिए है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसने ये नोट कहां से लाएं और इसके पीछे कौन है? इसकी भी जांच पुलिस कर रही है.