क्या भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकों से सितंबर 2025 तक एटीएम (ATM) से 500 रुपये के नोट निकालने बंद करने को कहा है? यह सवाल आज कल सोशल मीडिया और खासकर व्हाट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वे 30 सितंबर 2025 से एटीएम (ATM) से 500 रुपये के नोट निकालना बंद कर दें. इस मैसेज में यह भी कहा गया है, कि पहले 75% एटीएम और फिर 31 मार्च 2026 तक 90% एटीएम से केवल 200 रुपये और 100 रुपये के नोट ही उपलब्ध कराए जाएंगे. इस दावे ने लोगों के बीच काफी भ्रम और चिंता पैदा कर दी है.
लेकिन सच्चाई क्या है?
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ( PIB) ने इस वायरल दावे की जांच कर साफ कहा है, कि यह पूरी तरह फर्जी (Fake) है. आरबीआई ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है, कि बैंकों को एटीएम से 500 रुपये के नोट निकालना बंद करना होगा. 500 रुपये का नोट अभी भी पूरी तरह वैध मुद्रा (Legal Tender) है और आगे भी इसका इस्तेमाल जारी रहेगा.
पीआईबी ने लोगों से अपील की है, कि ऐसे झूठे मैसेज पर भरोसा न करें और इन्हें शेयर भी न करें. किसी भी खबर पर विश्वास करने से पहले हमेशा उसे आधिकारिक स्रोतों से जांचें और पुष्टि करें.
सरकार की सफाई
कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने संसद में यह स्पष्ट किया था कि 500 रुपये के नोटों की सप्लाई बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. राज्यसभा में लिखित जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया था कि सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक मिलकर यह तय करते हैं, कि जनता की ज़रूरतों को देखते हुए किस मूल्यवर्ग के नोट (Denomination Notes) कितनी संख्या में छापे जाएंगे. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि एटीएम से 500 रुपये के नोट पहले की तरह ही निकलते रहेंगे और इस संबंध में लोगों को किसी तरह की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
इसलिए अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिले तो उसे फॉरवर्ड न करें और हमेशा खबर की सच्चाई आधिकारिक स्रोत या पीआईबी जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही जांचें.













QuickLY