बरेली, उत्तर प्रदेश: आपने ट्रेनों में सड़कों पर किन्नरों को लोगों से पैसे मांगते हुए देखा होगा. लेकिन कई बार ये लोगों से जबरन पैसे मांगते है और नहीं देने पर उनके साथ बदतमीजी और मारपीट करते है. ऐसी ही एक घटना बरेली में सामने आई है. जहांपर पैसे नहीं देने पर एक युवक के साथ 3 किन्नरों ने बीच सड़क पर उसके साथ मारपीट की और शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके पैसे भी इन किन्नरों ने छीन लिए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देख सकते है कि किन्नर इस युवक को पकड़े हुए है और उससे पैसे छीनने को कोशिश कर रहे है, जबकि युवक वहां से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा है.इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: नेग को लेकर गेस्ट हाउस में दो किन्नर गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, शादी के दौरान हुआ विवाद, फतेहपुर के थरियांव का वीडियो आया सामने
किन्नरों ने की युवक से मारपीट
युवक के साथ मारपीट करते किन्नर हैं. आरोप हैं कि इन किन्नरों ने पहले जबरन वसूली की और जब युवक ने पैसा नहीं दिया तो उसे सड़क पर ही पीट दिया. घटना बरेली की बताई जा रही है. pic.twitter.com/LvnY88Bwl0
— Priya singh (@priyarajputlive) February 27, 2025
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक़ बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में किन्नरों की दादागिरी का मामला सामने आया है.जिसमें किन्नर युवकों से मारपीट कर पैसे छीन रहे हैं.स्थानीय लोगों के मुताबिक़ बारादरी थाना क्षेत्र के ईसाइयों की पुलिया और जंक्शन पर किन्नरों का जमावड़ा लगता है. रात 12 बजे के बाद से इनका उत्पात शुरू हो जाता है.ये किन्नर शाम से ही ग्राहकों की तलाश में निकल जाते हैं. इस क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें लगातार मिल रही हैं.किन्नर खासतौर पर युवकों को निशाना बनाते हैं. रात के समय लोगों का इस इलाके से गुजरना मुश्किल हो गया है.
युवक और लोगों ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग
जिस युवक के साथ मारपीट हुई है उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही स्थानीय निवासियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वायरल वीडियो के बाद पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रही है. बारादरी क्षेत्र में पहले भी किन्नरों के उत्पात से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ समय पहले कैंट क्षेत्र में दो गुट आपस में भिड़ गए थे और मामला पुलिस तक पहुंचा था.













QuickLY